Junk File Cleaner से Windows 7/10/11 में Junk File कैसे Delete करें?

दोस्तों के साथ शेयर करें

कम्प्युटर को Smoothly बिना किसी परेशानी के चलाना चाहते है तो अपने Computer से रेगुलर Junk Files को Delete करते रहना चाहिए अगर आप ऐसा नही करते है तो आपके कम्प्युटर का Storage भर जाता इससे आपको कम्प्युटर चलाने मे परेशानी होता है l

जब आप अपने Windows 7,8 या 10 को Update करते है तो इसके साथ-साथ बहुत से Files आपके PC के Memory को भरता जाता है और System Slow होता जाता है l

तो इन Files को कैसे Delete किया जाये ? इस आर्टिक्ल मे हम आपको बताएंगे की किस तरह आप अपने PC को Clean कर सकते है how to clean windows 7/10/11 junk

Junk Files क्या है और इन्हें क्यों Delete करना चाहिए

जब भी कोई Software Install होता है या कोई Text Document खोला जाता है तो System ठीक तरीके से चल सके उसके लिए System मे बहुत से Junk Files जैसे File बनते है और ये सभी Files Backup Files के रूप मे काम करते है l

जब आप इंटरनेट पर किसी वैबसाइट को खोलते है तो आपका Browser उस वैबसाइट के Files को Download करता है जिससे की जब आप दुबारा उस वैबसाइट पर जाते है तो वो वैबसाइट फास्ट खुल सके l

लेकिन परेशानी तब होने लगता जब ये Files PC मे जमा हो जाते है और आप अपने Windows 7/10 को साफ करना चाहते है मगर आपका PC उन Files को पूरी तरह साफ नही कर पता है उसके लिए आपको किसी Cleaner Software की जरूरत होता है l

Disk Cleanup Tool की मदद से Junk File डिलीट करे

Junk Files को डिलीट करने के लिए Disk Cleanup Tool एक सरल तरीका है और यह सभी विंडोज मे मिलता है l Disk Cleanup अगर आपको नही मिल रहा है तो Start Button पर क्लिक करके उसमे Disk Cleanup नाम सर्च करें l

इसके अलावा आप अपने PC Storage से भी कर सकते है इसके लिए आपको अपने Storage पर जाकर Right क्लिक करना है उसके आप Properties पर क्लिक करना है, उसमे आप Disk Cleanup मिल जायेगा l

जब आप Disk Cleanup पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके Storage की सभी Files को Analyze करगा उसमे थोड़ समय लगेगा आपके Storage मे जितना temporary files है सभी को analyze करने के बाद आप उन files को delete कर सकेंगे l

Junk Files को हटाने से पहले यह जरूर देखे की नीचे दिये गए files को आपने select किया है या नही l

  • Thumbnails
  • Recycle Bin
  • Temporary Files
  • Temporary Internet Files
  • Downloaded Program Files

जब आप Ok पर क्लिक करेंगे तो आपसे पूछेगा की “क्या आप फाइल्स को permanently हटाना चाहते है।

अब delete button पर क्लिक करके आप अपने PC के Junk Files को हटा सकते है l

दूसरा तरीका अपना कर जंक फाइल डिलीट करें

अगर आप पहले वाले तरीके से जंक फ़ाइल डिलीट नही कर पा रहे तो इस तरीके को अपना सकते है। इसमें आप shortkeys के मदद से जंक आसानी से डिलीट कर सकते है l वेब ब्रॉउसर शॉर्टकट keys के बारे में भी जानें

  1. पहले आप Windows बटन के साथ ही R बटन को भी दबाये windows+R इससे Run Box खुल जायेगा l
  2. उसमे इस Text को लिखे %temp% l
  3. अब Ok पर क्लिक करें इसके बाद फ़ाइल खुलेगा l
  4. अब आपको Ctrl+A को दबा कर पूरा Select करें l
  5. इसके बाद Keyword के delete बटन दबाकर yes करे l
  6. अब आपके कम्प्युटर के सारे temporary files delete हो जायेगा l

नोट: इसमे कुछ फ़ाइल डिलीट न हो तो उसको आप Skip कर दे।

अन्य जरूरी जानकारी

अगर आप वेबसाइट पर काम करते हैं तो website को fast कैसे बनाएं? यह जानना भी आपके लिये बहुत उपयोगी है।


दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment