नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको हिंदी में वेयर आर यू फ्रॉम का अर्थ बता रहे हैं और इसी के साथ साथ यह भी जानेंगे कि वेयर आर यू फ्रॉम का प्रयोग किस समय किया जाना चाहिए होता है। अगर कोई आदमी आपसे अंग्रेजी में कहता है कि Where are you from तो आप इसके जबाब में उसे क्या उत्तर देंगे तथा इससे समान मतलब रखने वाले अन्य कौन से शब्द होते हैं। तो आइये अब हम आपको सब बताते हैं। Where are you from meaning in Hindi के बारे में डिटेल से सब जानते हैं।
जब हमारी किसी व्यक्ति से पहली बार मुलाकात होती है जो हमारे लिए अजनबी है तब अगर उसकी हमारी कुछ बात होती हैं तो बात बात में हम यह पूछते ही हैं कि आप कहाँ के हैं? या आप कहाँ से हैं? इसका मतलब हुआ कि आपका घर या निवास कहाँ पर स्थित है? या आप किस जगह से belong करते हैं। इसी को अंग्रेजी में इस तरह से कहा करते हैं कि Where are you from?
Where are u from meaning in Hindi | व्हेयर आर यू फ्रॉम हिंदी में
वेयर आर यू फ्रॉम का मूल अर्थ होता है कि आप कहां से हैं? कुछ लोग इसका प्रयोग इंग्लिश में यह पूछने के लिए भी करते हैं कि आप कहाँ के रहने वाले हैं? पर दोनों सवालों का मतलब एक ही होता है।
Where are you from (वेयर आर यू फ्रॉम) – आप कहाँ से हैं?
इसे निम्न उदाहरण से समझें –
- Where are you from?
- आप कहां के रहने वाले हैं अथवा आप कहां से हैं?
ओर तब इसका जबाब कुछ इस प्रकार होता है।
- I’m from Dehradun, but currently I am living in Agra.
- मैं देहरादून से हूं, लेकिन आजकल मैं आगरा में रह रहा हूं।
वेयर आर यू फ्रॉम के कहने के साथ साथ बातचीत के दौरान Where do you come from का use भी किया जाता है। इसका भी हिंदी में मतलब यही होता है कि आप कहां से हैं (आप कोन सी जगह से आते हैं)।
आप भी अपनी बातचीत या किसी से मुलाकात के टाइम अपनी बातों में इन दोनों वाक्यों को शामिल कर सकते हो तथा प्रयोग कर सकते है या तो where are you from या फिर where do you come from। ये दोनों वाक्य एक ही अर्थ में काम मे लाये जा सकते हैं।
Where are you from in hindi का answer
अब आपको वेयर आर यू फ्रॉम का पूरा मतलब हम समझा चुके हैं। यानी आप जान चुके हैं कि यदि कोई आपसे यही प्रश्न पूछता है तो इसका अर्थ यह होता है कि सामने वाला व्यक्ति आपसे आपके रहने की जगह के नाम के बारे में पूछ रहा है। और अगर आप उसे इसका जबाब देना चाहेंगे तो उसे आप में I’m from dehradun या I’m from kerela, जहाँ के आप हो वहाँ नाम कहकर इस तरह से बता सकते हो। सामने वाले को सही जबाब मिल जाएगा।
Explanation of Where are u from meaning in Hindi
अब तक आप यह समझ ही गए होंगे कि where are you from का क्या मतलब होता है और इसका उपयोग क्या पूछने के लिए किया जाता है। आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि ह्वेर आर यू फ्रॉम का प्रयोग किसी से यह पूछने के लिए किया जाता है कि आप कहाँ से हो और साथ ही यह भी जान गए होंगे कि इसके जबाब में आपको कहना है कि I am from (जगह का नाम जहाँ आप रहते हो)।
आजकल अंग्रेजी काफी चलन में है तो यह सवाल आपसे कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी कर सकता है। चाहे आप घर से किसी से ऑनलाइन चैटिंग कर रहे हो या किसी शहर में हों अथवा स्कूलों और कॉलेज में भी यह सवाल पूछा जाता है। जो कि बहुत ही आम सवाल है।
इसका सही मतलब पता न होने की स्थिति में कुछ भी जबाब देते नहीं बनता। ओर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है परन्तु where are you from का hindi meaning जब आप ठीक तरह से समझ जाते हैं। और उसके जबाब को भी समझ जाते हैं तब आपकी यह प्रॉब्लम खत्म हो जाती है। इसके साथ साथ अब आप आत्मविश्वास के साथ अपनी बातचीत कर पाते है और दूसरे की बातचीत भी समझ जाते हैं।
अन्य सम्बंधित वाक्य | Releted Sentences
- Hey! where are you from meaning in Hindi
- अरे आप कहाँ से हैं?
- Do i know where are you from meaning in Hindi
- क्या मैं जानता हूँ कि तुम कहाँ से हो?
- Where are you from ka hindi meaning
- आप कहां के रहने वाले हो?
- Where are you coming from meaning in Hindi
- आप कहाँ से आ रहे हो?
- Where are you talking from meaning in Hindi
- आप कहाँ से बात कर रहे हो
- Where are you calling from meaning in hindi
- आप कहाँ से फ़ोन कर रहे हैं?
- Where are you calling from meaning in Hindi
- आप कहां से फोन कर रहे हैं?
- Where are you at now meaning in Hindi
- आप इस समय कहाँ पर हो?
- Where are you located meaning in Hindi
- आपकी स्तिथि कहाँ है या आप कौन सी जगह पर हो?
- Where do you belong from meaning in Hindi
- आप कहाँ से सम्बन्धित हैं? या आप किस जगह से सम्बंध रखते हैं
- Where are you staying meaning in Hindi
- आप कहाँ पर ठहरे हुए हो?
- Where are you from meaning of Hindi
- आप कहां से हैं? अथवा आप कहाँ के रहने वाले हैं? या आप किस जगह के निवासी हैं
अंतिम निष्कर्ष
हमने अब तक आपको Where are you from meaning in Hindi के बारे में इस पोस्ट के जरिये बहुत detail से बताने का प्रयास किया है। ओर हमें आशा है कि अब आप Where are you from ka matlab अच्छे से जान चुके होंगे। साथ ही आपने इसका क्या उत्तर देना है यह भी समझ लिया होगा। इसे अपने दोस्तों ओर अन्य जरूरत मन्द लोगों तक भी नीचे दिए बटनों की मदद से शेयर करें। और अगर आप हमसे कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में सवाल करके जरूर पूछें। हम आपके सवालों का जबाब शीघ्र ही देंगे।