दोस्तों Internet पर web browsing करते वक्त अब लगभग सभी web browsers में अपने समय की बचत करने के लिए, अपने कंप्यूटर कीबोर्ड का use किया जा सकता हैं। और वेब ब्राउज़र के बहुत से functions को browser menu में ढूँढे बिना आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
तो आज ऐसी सभी Shortcut keys के बारे में आपको बताने वाला हूँ जिनका use आप अपने web browser में जरूर करें। इन keys की मदद से आपकी internet surfing काफी आसान और समय बचाने वाली बन जाएगी।
Shortcut keys के साथ साथ मे आपको इनके काम के बारे में भी जरूरी detail बताऊंगा ताकि आपको हर key को समझने में आसानी हो। तो चलिये जानते हैं।
Web browser shortcut keys व उनके काम
F5 key का काम
इस key का उपयोग वेब पेज को refresh करने में किया जाता है। refresh का अर्थ है कि जिस पेज पर आप हो उसी पेज को बिना ulr enter किये फिर से visit करना।
F1 key का काम
इस key का इस्तेमाल करके वेबसाइट के help पेज को visit किया जाता है।
F3 key का काम
F3 key को press करके आप वेब पेज पर किसी शब्द को ढूँढ़ सकते हैं। यदि आपको कुछ शब्दों को ढूंढ़ने की आवश्यकता हो तो आप इस key के जरिये जान सकते हैं कि वो शब्द किसी पेज पर कितनी बार ओर कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ है।
F6, Alt+D, Ctrl+L Shortcut keys का काम
इन Shortcut keys का उपयोग webpage के adreess बार से वेबपेज के ulr adress को select करने के लिए किया जाता है। इसकी जरूरत तब होती है जब आपको webpage एड्रेस को कहीं copy paste या send करना होता है।
F11 key का काम
F11 key का use करके आप अपने वेब browser के full screen मोड को चालू कर सकते हैं। इसके साथ साथ आप इस mode को बंद भी कर सकते हैं।
Ctrl+0 key का काम
यदि आप ऐसा वेबपेज visit कर रहे हैं जिसमे आपको बार बार Zoom कम ज्यादा करने की जरूरत हो रही है। तो तब webpage के zoom को 100% normal level पर लाने के लिए Ctrl ओर 0 को एक साथ press करें।
Ctrl+9 key का काम
यदि आपने browser में बहुत सी टैब खोली हुई हैं। तो बिना cruser के use किये सीधे आखिर में खोली हुई tab पर जाने के लिए Ctrl+9 key का इस्तेमाल करें।
Read Also >> User Id क्या है | यूजर आई डी कैसे बनाते हैं?
Ctrl+C key का काम
जब आपको visit किये जा रहे web page से कोई text select करना हो तो इस shortkey का use करें।
Ctrl+D key का काम
इस key की मदद से आप किसी वेबसाइट या वेबपेज को direct bookmarks में add कर सकते हैं।
Ctrl+E, Ctrl+K Shortcut keys का काम
इन keys में से किसी एक का उपयोग करके वेबपेज के सर्च बार को सेलेक्ट किया जा सकता है।
Ctrl+F key का काम
इस key के उपयोग से आप visit किये जा रहे webpage पर कोई word या अक्षर को ढूंढ सकते हो।
Ctrl+G key का काम
इसकी help से आप किसी शब्द के बाद लिखे हुए शब्दों को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
Ctrl+H key का काम
अपनी web browsing history जानने(या देखने) के लिए इस key का use करें।
Ctrl+J key का काम
Ctrl+J की को press करके आप पूरे हो चुके या अभी हो रहे downloads की list देख सकते हो।
Ctrl+N Shortcut Keys का काम
Browser में नयी window खोलने के लिए इस key का उपयोग किया जाता है।
Ctrl+O key का काम
इसकी सहायता से आप browsing करते वक्त computer के local file sorage को खोल सकते हैं।
Ctrl+P key का काम
इस key से अपने वेब ब्राउजर के खोले हुए page को print किया जाता है।
Ctrl+S Shortcut Keys का काम
किसी webpage को download करके आप यदि Computer में Save करना चाहते हों तो इस short key का use करें।
Ctrl+T key का काम
इस short key का प्रयोग Web browser में नई Tab खोलने के लिए करें।
Ctrl+U key का काम
Ctrl+U key के प्रयोग से आप webpage के स्रोत(Source) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Ctrl+V key का काम
आप किसी भी copy किये हुए taxt को page में कहीं पर paste करने के लिए इस key का उपयोग करें।
Ctrl+X key का काम
इस key की सहायता से आप किसी taxt को Cut कर सकते हैं जिसे आप कहीं पर paste करना चाहते हों।
Ctrl+# key का काम
Ctrl+#1, Ctrl+#2…8 तक, आदि keys की मदद से Web browser की अलग अलग नम्बर की tabs पर जाया जा सकता है।
Ctrl+tab key का काम
इस key की सहायता से आप अगली tab पर जा सकते हो।
Ctrl+left click key का काम
Webpage के किसी link को नयी tab में खोलने के लिए Ctrl ओर mouse के left click botton को press कर इस shortkey का use करें।
Ctrl+shift+tab Shortcut Keys का काम
Browser में मौजूदा tab से वापिस पिछली वाली tab पर जाने के लिए keyboard के इन तीनों बटनों को प्रेस करें।
Ctrl+enter key का काम
Website के search को देखने के लिए इस key combination का use करें।
Ctrl+shift+G key का काम
इस key के मदद से आप अपने पहले के खोजे हुए शब्दों या अक्षरों को देख सकते हैं।
Ctrl+shift+T key का काम
यदि आपने अभी अभी अपने browser पर कोई Tab close की है। और आपको उसे दुबारा खोलने की जरूरत पड़ रही है। तो इस shortkey की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।
Ctrl+shift+del key का काम
इस shortkey combination से आप अपने browser के browsing history clear करने वाले option को खोल सकते हैं।
Ctrl+mouse wheel key का काम
Ctrl key के साथ mouse के wheel का use करके आप webpage के zoom को कम ज्यादा कर सकते हैं।
Shift+left click key का काम
यदि आप किसी link को नई विंडो में खोलना चाहते हैं तो इस key का प्रयोग करें।
Shift+Ctrl+left click key का काम
इस शॉर्टकट key का use आप तब करें जब आपको कोई link नई window में बैकग्राउण्ड में open करने की जरूरत हो।
Shift+F3 Shortcut Keys का काम
इस key का use करके आप अपनी पिछले खोजे गए taxt के परिणाम को देख सकते हैं।
Shift+spacebar key का काम
Webpage को ऊपर की तरफ ले scroll करने के लिए इस key का उपयोग किया जाता है।
Alt+left arrow Shortcut Keys का काम
इस key combination को आप browser के back button की तरह use कर सकते हो।
Alt+right arrow key का काम
इस shortcut key को आप browser के forward option की जगह use कर सकते हैं।
Alt+Home key का काम
इस key को press करके आप वेबसाइट के hompage पर पहुंच जाएंगे।
Alt+F key का काम
Alt+F Shortcut Keys का उपयोग website के छुपे हुए मेन्यू बार को दिखाने के लिए किया जाता है।
अन्य webbrowser shortcut keys
Escape – Webpage loading को तुरंत रोकने के लिए।
Home – Page के top में जाने के लिए।
End – Page में सबसे निचले भाग में आने के लिए।
spacebar – webpage में नीचे की तरफ आने के लिए।
Ctrl+ – Page का zoom बढ़ाने के लिए।
Ctrl- – page का zoom कम करने के लिए।
Ctrl+shift+delete – वेबब्राउर के history delete करने वाले option पर जाने के लिए।
तो दोस्तों ये थी वो सभी web browser shortcut keys जिनके बारे में जानने की बात हम पोस्ट की शुरुआत में कर रहे थे। इन webbrowser shortcut keys का प्रयोग surfing के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आप इनका लाभ जरूर उठाएं और इस पोस्ट को शेयर कर अन्य जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने में मदद करें।
धन्यवाद।