User id Kya Hai | User id kese banaye

दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों modern tech की दुनियाँ में, आपको social media पर अलग अलग तरीके से एक्टिव रहने की जरूरत पड़ती ही है। जिसके लिए आपको ये अच्छी तरह से समझने की जरूरत होती है कि user id kya hai और user id kese banaye

फिर चाहे आप अपने मोबाइल फोन से या फिर कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप का इस्तेमाल करें। आपको हर वेबसाइट ओर हर एप्प पर अपना online account बनाना पड़ता है।

तो आज user id के बारे में व इससे related अन्य queries के बारे में आपको पूरी जानकारी दूँगा। ताकि आपको किसी ऐप्प, वेबसाइट या इंटरनेट पर किसी समस्या में न पड़ना पड़े।

User Id Kya Hota Hai | यूजर आई डी क्या होता है

Offline काम काजों की तरह ही online दुनिया मे भी id का मतलब identity या ‘पहचान’ होता है

ऑफ लाइन जगत में जिस तरह से हम अपने नाम से जाने जाते हैं। उसी तरह ऑनलाइन इंटरनेट के कार्यों को करने के लिए हमे एक नाम, जो कि कुछ शब्द या अंको का हो चाहिए होता है। इसी को id या आई डी कहते हैं।

User id kya hai | यूजर आई डी क्या है

User Id male female icons
User Id male female icons

User id आपकी ऑनलाइन पहचान है। इस से अलग अलग social media apps या websites पर आपको अलग से जाना जाता है। किसी एक जगह के लिए एक ही user id किसी दूसरे व्यक्ति की नहीं हो सकती।यह Uid अलग अलग जगह आपका एक सुरक्षित online user account बनाने के काम आती है। और आप को को जरूरत पड़ने पर अपने account में login करने के काम आती है।

तो ये है जी user id का मतलब। अब सवाल उठता है कि ये दिखने में होती केसी है। तो यह कुछ letters ओर numbers का combination होता है जिनमें कुछ और typing charachters भी add किये जा सकते हैं जैसे _ . आदि।

User id meaning

User id का अर्थ है User Identity = उपयोगकर्ता की पहचान

User id ka matlab | यूजर आई डी का मतलब

इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की सेवाओं का उपयोग करने के लिए अलग अलग वेबसाइट व ऐप्प पर आपको जिस डिजिटल पहचान की आपको जरूरत होती है उसे User id कहते हैं।

User id examples

hummingworld1234, humming_world, humming_world1234, rotaser0001, ro_ta_ser0467 etc.

इसी तरह आप अपनी पसंद के letters ओर numbers या characters को चुन कर अपनी यूजर आईडी बना सकते हैं। इससे पहले की आप ये जानो की User id कैसे बनाते हैं। आप को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • आप लगभग हर जगह english के ही latters use कर सकते हो अन्य भाषा के नहीं।
  • आप अक्षरों के या नंबरों के बीच मे खाली जगह नहीं छोड़ सकते।
  • ज्यादातर इसकी शुरुआत latters से होती है numbers ओर spacial characters बाद में आते हैं।
  • यह ऐसी होनी चाहिए जो पहले किसी ओर ने न बनायी हो।

अब आप जबकि ये ठीक से समझ चुके हैं। कि user id kya hai तो अब ये जानते हैं कि यूजर आई डी कैसे बनाई जाती है।

User id kese banaye | यूजर आई डी कैसे बनाऐं

इसे बनाने के लिए आपको अपनी मर्जी से कोई word या कुछ words चुनने होते हैं। इसके साथ ही कुछ नम्बर भी चुनना जरूरी हो जाता है अगर आपके नाम से कोई और यूजर आई डी बनी हुई हो। कुछ आई डी जैसे बैंक और अन्य जगहों पर सिर्फ numbers का प्रयोग कर बनाई जाती है।

आप उपर बताए अनुसार अलग अलग तरह से बना सकते हैं। कभी कभी यूजर आईडी बनाने में error आती है। जैसे “not available” या “already exists”। उम्मीद है आप अच्छे से समझ चुके हैं कि यूजर आईडी कैसे बनाते हैं। तो अब ये जानते हैं कि user id बनाने में कभी कभी problem क्यों आती है।

User id error क्यों आती है

ये इसलिए होता है क्योंकि जैसी user id आप बनाना चाह रहे हो ठीक वैसी ही कोई और आपसे पहले बना चुका है (क्योंकि एक ही नाम के कई लोग होते हैं)। इसका मतलब अब आप को दूसरी अलग यूजर आईडी बनानी होगी।

इस problem की solution ये है कि आप अपनी बनाई हुई id में कुछ और letters या नम्बर जोड़ कर अलग तरह से लिखें। इससे ये error fix हो जाती है। ध्यान रखें यूजर id बनाने के बाद उसे कहीं नोट कर लें या याद रखें। इसकी जरूरत आपको बार बार पडेगी।

User id Password kya hota hai

Password आपके ऑनलाइन एकाउंट का एक ऐसा word होता है। जो आपके खाते को खोलने के लिए चाबी का काम करता है। User id Password को भी आप id की तरह ही बना सकते हैं। पर इसे आपको बहुत मजबूत बनाना होगा जिस से कोई और इसको guess न कर सके।

User id password kaise banaye

Password बनाते वक्त आप बतायी बातों को ध्यान में रखें। इसे जितना हो सके strong ओर impossible to guess easily बनाने की कोशिश करें। pasword में आप letters ओर numbers के अलावा characters भी use कर सकते हैं। इसलिए इन तीनों का प्रयोग करें।

Strong User Id Password Examples

F@%32$$shTy&!ghe, H2%4G%?@$8ghyd$&TK54zgh& etc.

इस तरह से आप आसानी से सीख सकते हैं कि यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाते हैं।

यह भी पढ़ें Important web browser शॉर्टकट keys

Username Kya Hota Hai

Username password login page sample
Username password login page sample

username id से अलग होता है। पर कुछ जगहों पर user id को ही username भी कहा जाता है। इन दोनों में अंतर पता करने का आसान तरीका ये है। कि अगर आपको username लिखते वक्त letters के बीच मे space छोड़ने पर कोई error नही आ रही है। तो यह user name है otherwise id है।

Username आपकी id से अलग आपका अपने account को दिया हुआ अपनी पसंद का नाम है। जिसे आप कुछ भी रख सकते हैं। username कई अलग अलग id के same भी हो सकते हैं।

Username kese banaye

Username बनाने के लिए आपको अपने अकाउंट से related कोई नाम लिखना चाहिए। जैसे आपका social media पर खुद का personal account है तो अपना first name, middle name ओर last name लिखें। यदि किसी ओर चीज से सम्बंधित user account या user id है। तो उस चीज का या उस से सम्बंधित नाम लिखकर username बनाना चाहिए।

इसके साथ साथ यदि आप यह भी जानना चाह रहें हैं कि Username Password कैसे बनायें तो इसके लिए ऊपर बताए गए तरीके से ही पासवर्ड बनाया जाता है।

तो दोस्तों अब तक आप जान चुके हैं कि user id kya hota hai तथा user id kese banaye जिससे हमें आपको एक अच्छी online account profile मिल सके। साथ साथ आपको user id password ओर username के बारे दी हुई जानकारी से भी लाभ मिलेगा।

फिर भी आप इससे सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहें तो मुझे जरूर बताएं ओर इस जानकारी को अन्य लोगों से साझा करें। जिन्हें आप ही की तरह इसकी जरूरत हो सकती है।

user id video

यूजर आई डी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

यूजर क्या होता है?

यूजर वह व्यक्ति होता है जिसे किसी ऑनलाइन आई डी को अपनी इच्छानुसार उपयोग करने का अधिकार होता है।

यूजर कोड क्या है?

यूजर कोड आपकी ऑनलाइन बनाई गई आई डी को याद रखने व सुरक्षित करने के लिए आपको डियां गया संख्यात्मक(numeric) कोड होता है।

यूजर आई user id डी कैसे देखते हैं?

यूजर आई डी देखने के लिए आप अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल की account setting व प्रोफाइल सेटिंग में जाकर देख सकते है। कई बार यूजर आई डी की जगह आपके ई मेल का भी इस्तेमाल किया जाता है।


दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment