वर्तमान समय में सबसे ज्यादा problems यदि किसी को face करनी पड़ रही है तो वो students ओर children हैं। जो अपनी study व अलग अलग प्रकार के सवालों के सही जबाब के लिए एक Quora learning app की तलाश में हैं
साथ ही हर उम्र के लोग भी हैं जो कुछ सीखना या जानना चाहते हैं। या जो अपने knowledge ओर life के अलग अलग topics पे अपने experience को अन्य लोगों को समझाना चाहते हैं।
एक best learning app कोन सी होती है?
एक educational app की सभी को तलाश रहती ही है। best learning app या website वो होती है जिसमें आपको वो सब कुछ जानकारी मिल सके जो आप चाहते हैं। जैसे कि
- सभी subjects का knowledge
- मन में उठने वाले सभी सवालों के जबाब
- दुनियाभर की जानकारियां
- जानकारियां साझा करने के अवसर
- नए दोस्तों से सम्पर्क
- बेहतरीन लेखकों व अपने विषय के experts से मेलजोल
Read Also Junk file cleaner for Windows 7/10/11
साथ ही आपको सभी सवालों के जबाब भी तुरंत मिल सकें। जिससे extra time लगाकर इंतजार न करना पड़े। साथ ही यदि आप question पूछकर पैंसे भी बना सको तो सोचो कितना अच्छा होगा।
ऐसी ही एक app के बारे में मैं आज आपको detail में सारी बातें बताने वाला हूँ।
Best Question-Answer app की जानकारी
इस app का नाम quora है। इस app को desktop पर direct website से भी बहुत से user इस्तेमाल कर रहें हैं। यह एक बहुत ही चर्चित website है जिसकी alexa रेंक 358 है।
क्या आपने कभी इंटरनेट पर कोई question search करते हुए note किया कि सर्च results में आपके question से मिलते जुलते question ओर उनके answers show होने लगते हैं।
ये इसी website से दिए हुए answers होते हैं। Quora app के millions daily users हैं। जो सवाल जबाब करते रहते हैं।
आइए अब इस learning app की best खूबियों को बताते हैं। साथ ही ये भी जानते हैं कि इस app पर आप questions पूछकर पैसे कैसे कमा सकते हो।
पढें Browser Shortcut Keys Full List In hindi
1. सभी Subject के questions के answers मिल जाते हैं
Quora app व वेबसाइट पर आप किसी भी उम्र के बच्चों या बड़ो के स्तर के सवाल पूछ सकते हैं। kids children, students, professionals, worker, old age, सभी इस learning app से बहुत कुछ learn करते रहते हैं।
यहाँ आपको आपके एक question के कई answers मिलते हैं। जिनसे आपका अपने topic का concept clear हो जाता है। और कोई doubt नहीं रहता है।
2. आप कभी भी सवाल पूछ सकते हैं
इस learning app website की एक बहुत अच्छी खूबी यह है कि आप कभी भी सवाल पूछ सकते हैं। जिनके जबाब आपको तुरंत मिल जाते हैं। आप questions पूछकर उस विषय से सम्बंधित अनुभवी users से answers के लिए अनुरोध कर के तुरंत answer पा सकते हो।
यह भी पढ़ें मोबाइल के डेस्कटॉप ब्रॉउसर
3. आप किसी ताजातरीन मुद्दे पर लोगों की राय मांग सकते हो
यदि आप किसी भी सामाजिक या पारिवारिक मुद्दे पर अनुभवी लोगों की राय जानना चाहते है। तो वो आपको Quora App में सबसे विश्वसनीय रूप में मिलेगी। साथ ही आप लोगों से सलाह भी ले सकते हो।
4. आप लोगों के सवालों का जबाब दे सकते हो
जरूरी नहीं कि आप question पूछते हों तो आपको कुछ सवालों के answers नहीं आते हैं। आपकी रुचि के अनुसार यहाँ आपको कई सारे सवाल मिलेंगे जिनका जबाब लिखकर आप लोगों की help कर सकते हो। व बेहतरीन लोगो से दोस्ती कर अपनी fan following बढ़ा सकते हो।
5. आप question पूछकर पैंसे कमा सकते हो
आप जो question पूछते हैं। वो question ओर उनके answers बहुत से लोग देखते हैं। अगर आपके पूछे questions की quality ऐसी हो कि उनसे ओर लोगों को भी जबाब मिल सके तो Quora आपको अपने Quora Partner Program में शामिल करती है।
फिर आपके question पर जितने ज्यादा views होंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। हालांकि पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए क्या rules हैं इन्हें बस quora ही जानता है।
पैसों को बाद में आप paypal के जरिये या सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें Internet se online paise kaise kamaye
App में Questions कैसे पूछते हैं?
सबसे पहले आप quora app की website पर अपनी Id बनानी है। इसके लिए आपको email ओर phone number की जरूरत होती है। (अपनी personal detail बिल्कुल सही भरें )
इसके बाद आपके सामने quora app या website में इस तरह का interface आएगा जिसमें इन steps से आप question पूछें।
उसके बाद आप + के sign पर tap करके लोगों को answers के लिए request भेजें। App या website आपको उन्ही users को दिखाएगी जो आपके topic से related questions का जबाब देते हैं।
ध्यान रहे एक बार मे आप 25 लोगों को ही जबाब के लिये request भेज सकते हैं।
App में Answers कैसे देंते हैं?
उत्तर देने के लिए आपको left में answer पर tap करना है। और answer लिखकर पोस्ट कर देना है।
इस App की अच्छी बातें। Pros
- इस app या website में आपको best quality answers मिल जाते हैं।
- इसमें answer देने वाले लोग अपने अपने field/subject के experienced लोग होते हैं
- Quora में आप दुनिया की अधिकांश भाषाओं में लिख पढ़ सकते हो।
- इसकी सभी सुविधाएं free हैं।
- Quora सभी users का व्यवहार friendly होता है।
इस App की बुरी बातें। Cons
- इस app website की आपको लत लग सकती है।
- Quora app व website में कुछ यूजर के बेतुके सवाल देखकर आप को अजीब लग सकता है।
- App launch होते वक्त थोड़ा slow महसूस होती है।
सारांश | Conclusion
तो दोस्तों अब आप अच्छी तरह से समझ चुके होंगे कि कैसे इस learning app Quora का use आप कर सकते हैं।
ये app पूरी तरह से genuine ओर most trusted learning app है। अगर आप इसे use करते हो तो आप पाओगे की इसमें आपके मन के सभी सवालों के जबाब मिल जाते हैं।
इस एप्प को लगभग हर उम्र के ओर हर proffession के विद्यार्थी, तथा अलग अलग fields के expert पुरुष और महिलाएं use करते हैं। इसी वजह से आपके questions के answers पूरी तरह से सही मिलते हैं।
बाकी आप Quora app या website का use करने के बाद खुद समझ जाएंगे। आप अपने कॉमेंट्स के जरिये जरूर हमें बताइएगा कि आपका इस learning app पर अनुभव कैसा रहा।
धन्यवाद।