आजकल ज्यादातर desktop websites mobile version में अच्छे से use की जा सकती हैं। लेकिन desktop version को mobile में बिना परेशानी के सभी main functions के साथ use करने में अधिकतर mobile desktop browser में errors आती हैं।
ऐसे में हम बहुत से internet browser को ढूंढने में ओर उन्हें use करने में अपना बहुत सा data ओर समय बर्बाद कर देते हैं। फिर भी perfect mobile ke desktop browser नहीं मिल पाते हैं।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको ऐसे दो browsers के बारे में बताएंगे जिन्हें आजकल के बहुत से popular व high tech browser में compare करने के बाद सबसे best mobile desktop browser चुना गया है।
इन Mobile desktop browser को आप अपने mobile phone में use करके हर website के desktop version को बहुत अच्छी तरह चला सकेंगे। साथ ही आप heavy desktop version website को सभी features के साथ operate कर सकेंगे। पढें मोबाइल के अनोखे features
ये दो सबसे अच्छे mobile desktop browsers हैं:
Yandex और Puffin Mobile Desktop browser
इन दोनों browser में अन्य सभी browsers में दिए जाने वाले basic features ओर advanced features तो हैं ही साथ ही कुछ और features हैं जिनके कारण इन दोनों browsers में हर बड़ी से बड़ी ओर छोटी से छोटी website आसानी से operate की जा सकती है। तथा browse की जा सकती है।
इस post में हम इन mobile desktop browser के सिर्फ उन्हीं features की जानकारी देंगे जिनके कारण desktop version को पूरी तरह से mobile पर चलाना possible हो पाता है।
Yandex mobile browser के desktop version के browsing features

Yandex browser को पहले नंबर पर रखने के पीछे इसके कुछ बेहतरीन features हैं जो इसे हमारी analysis में टॉप position देते है। इसकी mobile पर desktop version जैसी browsing के मुख्य कारण इस तरह से हैं।
- इस browser से जब heavy loading sites को visit किया जाता है। तो website अन्य mobile desktop browser की comparison में काफी फास्ट स्पीड से load होती है।
- अन्य mobile desktop browsers की तुलना में इस browser से desktop version website का page layout काफी smooth तरीके से scroll किया जा सकता है।
- इसमें your browser doesn’t support this page जेसी errors नहीं आती हैं।
- Webpage scrolling के वक्त browser crash नहीं होता है और या hang भी नहीं होता है।
- इसमें desktop version website का computer जैसा ही drag and drop option smoothly काम करता है। जो बहुत से कामों को computer के बजाय mobile से ही करने की सुविधा देता है।
- इसमें browser के desktop version के सभी extension install हो जाते हैं। जिस से इस browser से computer browser जैसे कई काम हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें Website speed increase tips in hindi
Puffin mobile browser के desktop version के browsing features

दूसरे नम्बर पर puffin browser आता है। इसमें भी सभी browsers की तरह ही पूरे features हैं। पर कुछ extra features की वजह से यह browser mobile पर use किये जाते वक्त desktop browsing जैसी सुविधाएं देता है।
- इस browser में mouse का option enable करके आप अपने mobile पर ही computer के mouse की तरह काम कर सकते हैं। यह option अन्य किसी browser में फिलहाल देखने को नहीं मिलता है।
- यह browser काफी अच्छी speed से बड़ी व छोटी वेबसाइट व को बिना रुकावट के चलाता है।
- इस mobile desktop browser में आपको गेम पैड का option मिल जाता है। जो desktop version websites में काफी जरूरी होता है।
- Puffin mobile browser से आप desktop की flash वेबसाइटें आसानी से चला सकते हो। जो अन्य browser में errors दिखाती रहती हैं।
- यह आपको internet पर देखे हुए content को सीधे print करने की सुविधा भी देता है।
- ड्रैग एंड ड्राप option को mouse mode व keyboard mode दोनों में आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
मेरी ओर से सलाह
दोस्तों आजकल mobile desktop browser की भरमार है। मैंने इन मोबाइल browsers में से अधिकांश अच्छे browser को टेस्ट करके देखा है। ताकि में अपने desktop से किये जाने वाले सभी ऑनलाइन काम मोबाइल में ही आसानी से कर सकूं पर हर browser में कुछ न कुछ कमी रह जाती है।
जब से मैने इन दोनों browsers को use किया है अब मुझे किसी ओर browser की जरूरत नहीं होती है। ये मेरे निजी अनुभव पर आधारित सलाह है कि इन दोनों browsers में आपको वो सभी जरूरत की सुविधाएं मिल जाएंगी जिन्हें ढूँढ़ते हुए आप थक चुके हो।
तो उम्मीद है आपको इस पोस्ट के जरिये आपके mobile phone के लिए दो best mobile desktop browsers मिल गए होंगे। यदि हाँ तो इसे शेयर करना न भूलें ओर अपना अनुभव भी कमेंट जरूर कीजिएगा।
धन्यवाद।