WordPress Website Speed Mobile से कैसे increase करें

दोस्तों के साथ शेयर करें

आप चाहे new website owner हों या काफी टाइम से website ओर blogging का काम कर रहे हों। आपको अपनी website speed increase करने की जरूरत जरूर पड़ रही होगी। क्योंकि beginners हों चाहे profassionals, वेबसाइट की growth के लिए सबसे जरूरी factors में से speed बढ़ाना बहुत importance रखता है।

तो दोस्तों आज कुछ ऐसे tips की बात करेंगे जिन्हें आप आसानी से ओर बिना पैंसे खर्च किये अपनी website या blog पर use कर सकते हो। और मैं 100% sure हूँ कि आपकी website या blog की performance ओर speed दोनों increase होंगे।

तो आइये जानतें हैं कि अपनी wordpress website की स्पीड कैसे increase की जाती है।

1. अनावश्यक व large size के plugins को remove करें

आप अपनी वेबसाइट में जाकर पहले देखें कि कोई ऐसा plugin तो नहीं है जिसे use करने की अब जरूरत नहीं रह गयी है। ऐसे plugin को delete कर दें।

यदि आप कोई plugin ऐसा भी use कर रहें हैं जिसका साइज 10-12 mb से बड़ा है तो उस plugin का कोई substitute ढूँढे जो कम size का हो।

यदि बहुत जरूरी न हो तो उस बड़े साइज़ वाले plugin को deactivate करें या delete कर दें।

2. सभी plugins के auto updates को off/disable रखें

Auto updates enable रहने पर plugins आपकी वेबसाइट के server का loading time बढ़ा देते हैं। जिससे server पर load बढ़ जाता है और website speed increase नहीं हो पाती है।

इसलिए बेहतर है कि आप सभी plugins के auto updates को disable रखें व जब कोई new update आये तब manualy update करें।

3. CDN Networks से website speed increase करें

आपको अपनी website को Cloudflare जैसे CDN नेटवर्क से जोड़ना है। आप अपनी इच्छानुसार free या pro plan ले सकते हैं। free प्लान में भी जरूरत की काफी सुविधाएं मिल जाती हैं।

CDN networks आपकी वेबसाइट के server के अतिरिक्त load को कम करते हैं। साथ ही आपकी website speed increase करने के साथ साथ ही साइट की security को भी बढ़ा देते हैं।

Cloudflare को सेट करने के लिए आप उनकी official website में जाकर अपनी site register करें। इसके बाद आपको अपनी hosting में जाकर अपने dns asdress को cloudflare के दिये हुए dns adress से replace करें।

24 घण्टे में cloudflare service आपकी वेबसाइट पर चालू हो जाती है।

4. एक website caching plugin का use

WordPress पर बहुत से free caching plugins उपलब्ध हैं। WP3 total chache व Wp rocket जैसे free plugins का use करके आपकी वेबसाइट के spam व गैरजरूरी chache से अपनी website की speed अच्छी बनाये रख सकते हैं।

एक अच्छे caching प्लगइन का उपयोग जरूर करें।

यह भी पढें User id Kaise banate Hain

5. एक ही image optimization plugin का use

chaching plugin की तरह ही आप सिर्फ एक ही image optimazation प्लगइन का उपयोग करें। Shortpixel एक अच्छा image size ऑप्टिमाइजेशन plugin है।

इसके अलावा आप smush image ओर optimus जैसे plugins को भी use कर सकते हो पर एक ही का use करें।

6. Gtmetrix insights से image व page optimization

इसके लिए आप Gtmetrix वेबसाइट पर जाएं और अपनी वेबसाइट के ulr से performance check करें। इसके लिए पहले gtmetrix साइट में अपनी वेबसाइट का ulr डालकर results का wait करें।

How to Increase WordPress Website Speed in Mobile [Hindi]

results आने पर waterfall वाले section में जाएं। यहाँ आपको सारी detail मिलेगी। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी website के loading time ओर Website Speed को कौन से fonts, image, या pages increase या decrease कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें Junk File Cleaner Se Windows 7/10/11 में Junk Clean कैसे करें?

इसके बाद आप उन elements को optimaize करें या remove करें।

7. Image upload करने से पहले compression

जब भी आप अपनी website या blog पर कोई image या video upload करें। तो उसे upload करने से पहले एक बार जरूर compress करें। व compress करने के बाद quality check जरूर करें।

बहुत खराब quality से आपकी website speed increse हो जाएगी पर इस से आपके viewers पर गलत effect पड़ेगा।

इस काम के लिए आप कई प्रकार के मुफ्त online तथा offline tools ओर apps की मदद लें।

8. Simple ओर lightweight थीम

अपनी website को atractive look देने के फेर में हम अक्सर ऐसी themes को use करते हैं। जिनके elements, fonts ओर plugins काफी ज्यादा page size बढ़ा देते हैं।

इसलिए आप simple theme का use करें और उसे creative तरीके से customize करके atractive look दें। इससे website speed increase होने में काफी ज्यादा मदद मिलती है।

9. अपनी hosting cpanel से

कई बार कुछ files ओर plugins, images wordpress के admin panel से delete करने के बावजूद भी hosting server के file manager में रह जाती हैं।

इन्हें हम wordpress पर नहीं ढूंढ सकते हैं। इसलिए इन files को ढूंढने के लिए आप अपने hosting provider website पर login करें। मोबाइल पर cpanel access करने के लिए इन browsers को use करें।

फिर cpanel या hpanel में जाकर आप file maneger में जाएं। public_html पर जाएं और फिर plugins ओर media के folders में से अनावश्यक folders को delete कर दें।

10. Popup notifications(animations)

आप जब अपनी वेबसाइट पर बहुत से popup notifications का use करते हैं। जैसे subscribe popups या suggestion popups तो आपके webpage का size बढ़ जाता है। जिससे website speed increase नहीं हो पाती है।

साथ ही जब अपनी website/blog पर आप hower, tap व click animations का use करते हैं। तब भी ऐसा ही होता है।

इसलिए इन animations ओर popups का use बहुत ही कम करें या सीमित मात्रा में करें।

ओर अंत में

दोस्तों आप अब अच्छी तरह स जान चुके होंगे की New website या पुरानी site की Website Speed को कैसे बढ़ाया जा सकता है। मुझे यकीन है कि आप इन tips की मदद से 100% अपनी Site performance ओर Website Speed को बेहतर बनाओगे।

आप एक बार अपनी website की performance को page speed insights में या gtmetrix में check करें। फिर ऊपर बतायी गयी solutions को अपनी site में उपयोग करें।

उसके बाद आप अपनी website performance ओर Website Speed को increase हुआ देखकर sure हो जाओगे।

अगर ऊपर बताए गए website speed increase tips में से कोई tip आपको ठीक से apply करने में परेशानी आये। तो हमें comments के जरिये या direct contect करके बताएँ। आपको पूरी help मिलेगी।

धन्यवाद।


दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment