41 Business ideas | हिंदी में बिजनेस आइडियाज [Video]

दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों अगर आप सोच रहे है की अपना बिजनेस शुरू किया जाये लेकिन कम इन्वेस्टमेंट में तो आप ये पोस्ट कम्पलीट पढ़िए , मैं आप लोगो के लिए कुछ Business idea hindi me लाया हूँ जो कि कम इन्वेस्टमेंट में पॉसिबल है। साथ ही वीडियो भी दिया गया है जिसमे लगभग 41 buainess ideas ओर भी बताए गए हैं।

यदि आप कोई भी बिजनेस शुरू करते है , तो पहले आप को उस व्यवसाय के बारे में रिसर्च करना होगा आप को उस व्यवसाय से रिलेटेड सभी चीजे पता होना जरूरी है जैसे की मार्केट में आप के कॉम्पिटिटर कौन है।

आप का minimum capital cost क्या होना चाहिए , आप के कस्टमर की requirement क्या है , business स्टार्ट करने के लिए इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स क्या-क्या है।

बिजनेस शुरू करने से पहले सबसे जरूरी काम

अन्य आवश्यक बातों की जानकारी के अलावा, आपको उन बातों का भी ज्ञान होना जरूरी है जिनके कारण आपका व्यवसाय सफल होने में कोई बाधा आ सकती है। इसके लिए आप ये पोस्ट बिजनेस प्लान जरूर पढें की कोन से कारण हैं जिनसे बिजनेस प्लान करने के बाद सफल नहीं हो पाता है। इसके साथ यह जरूर पढ़ें एक business प्लान को जल्दी कामयाब कैसे बनाये?

अपना बिजनेस स्टार्ट करने के फायदे

दोस्तों जब आप अपना बिजनेस शुरू करते है तो उस से आप को बहुत से फायदे होते है जैसे की आप को किसी के अंडर काम नही करना होता है आप स्वयं के मालिक होते है ,आप का Business idea अच्छा चला तो आप को काफी लाभ भी होता है। दोस्तों मै आज आप को इस पोस्ट में 10 best Business idea के बारे में बताने वाला हूँ।

जो कम पैसो में भी स्टार्ट किये जा सकते हैं। इनको जानने के साथ ही आप दस ओर ऐसे low investment business ideas भी जान ने को मिलेंगे जिनसे आप अपने खुद के व्यवसाय का काम शुरू कर सफल हो सकते हैं।

10 बिज़नेस जो कम पैसो में किये जा सकते है

  • कोचिंग सेंटर Business idea hindi: दोस्तों कोचिंग सेंटर एक बहुत ही अच्छा Option है कम पैसो में कोचिंग सेंटर बहुत ही आसानी से खोला जा सकता है , यदि आप चाहे तो खुद भी पढा सकते है अथवा किराये पे टीचर रख सकते है । कोचिंग सेंटर के लिए आप एक रूम किराये पर ले कर कोचिंग सेंटर की शुरूवात कर सकते है।
  • होम डेकोरेशन Business idea hindi: दोस्तो अगर आप को घर डेकोरेट करना पंसद है तो होम डेकोरेशन का Business idea आप के लिए बेस्ट बिजनेस है, होम डेकोरेशन का व्यवसाय कम पैसों मे भी शुरू किया जा सकता है। अगर आप होम डेकोरेशन की अच्छी सर्विस देगें तो आप का व्यवसाय जरूर Sucsessfull होगा ।
  • वेब डिजाइनिंग Business idea hindi:वेब डिजाइनिंग के लिए आप को कोडिंग का नाॅलेज होना चाहिए, वेब डिजाइनिंग का कोर्स करके भी आप इस बिजनेस में आ सकते है बहुत से institutes मे वेब डिजाइनिंग का कोर्स उपलब्घ है। आज के समय में वेब डिजाइनिंग का व्यवसाय बहुत ही अच्छा हैं।इस व्यवसाय मे कम लागत और अधिक कमाई है।
  • गिफ्ट शाॅप Business idea hindi: गिफ्ट शाॅप एक बहुत ही अच्छा Business idea है, छोटे स्तर पर इस व्यवसाय को कम पैसो मे शुरू किया जा सकता है और जब आपका काम अच्छा चलने लगे तो उसे बडे स्तर पर किया जाए , गिफ्ट शाॅप बिजनेस करना काफी सरल है अन्य बिजनेस से तुलना कि जाये तो आप इस व्यवसाय में जल्दी सफल हो सकते हैं।
  • इन्टरनेट कैफे Business idea hindi: इन्टरनेट कैफे का Business idea आज के समय मे सबसे अच्छा बिजनेस है पर इस बिजनेस शुरू करने के लिए अाप को इन्टरनेट की बेसिक जानकारी होना चाहिए । इस व्यवसाय मे आप को थोड़ा ज्यादा इन्वेसट करना होगा , पर कमाई भी अधिक होगी।
  • लोगो मेकर Business idea hindi: लोगो मेकिंग का काम Online काम है इस काम के लिए आप को इन्टरनेट का बेसिक नाॅलेज चाहिए । इस बिजनेस मे आप को किसी कम्पनी या वेबसाइट के लिए लोगो डिजाइन करना होता है। इसके लिए इन्टरनेट मे कई टूल मौजुद है जिनकी हेल्प से आप लोगो डिजाइनिंग कर सकते है।
  • मोबाईल शाॅप Business idea hindi: मोबाईल शाॅप खोलना अाज के समय मे फायदे का सौदा जरूर है , लेकिन इस काम में आजकल मे Compition बहुत अधिक हो गया है। अगर आप मोबाईल शाॅप खोलते है तो आप को मोबाईल रिपेयर करने आना चाहिए , अगर आप को मोबाईल रिपेयर करने नही आता है तो आप किसी एेसे व्यक्ति को काम पे रखिए जिसे मोबाईल रिपेयरिंग आती हो तभी आप का ये Business idea अच्छे से चल पायेगा ।
  • केटरिंग Business idea hindi: दोस्तो केटरिंग का Business idea काफी अच्छा और कम लागत वाला है, अगर आप केटरिग का कार्य करते है तो यकिन मानिये आप को लाभ जरुर मिलेगा , केटरिंग के काम में कौम्पेटिशन जरूर अधिक है परन्तु यदि आप अच्छे से मेहनत करे तो इससे अच्छा कम पैसे में शुरू किया जा सकने वाला काम कोई नहीं है।
  • फ्लावर शाॅप Business idea hindi: फ्लावर शाॅप खोलने के लिए आप को अधिक पैसो की आवश्यकता नही हैॆ , और आज कल फुलो कि बढती डिमांड को देख फ्लावर शाॅप का Business idea काफी अच्छा है । नाम से जरुर यह बहुत छोटा बिजनेस लगता है ,पर यह बिजनेस छोटा है नही। अगर आप अच्छे से मेहनत करे तो जरूर सफल होगें।
  • फास्ट फुड स्टोर Business idea hindi: अगर आप को कुकिंग मे इनटरेसट है तो फिर यह Business idea आप के लिए बेस्ट है। फुड स्टोर का बिजनेस काफी लाभदायी बिजनेस है , इस बिजनेस मे लागत तो कम लगती है पर शुरुवाती दिनो में कस्टमर बनाने मे काफी मेहनत लगती है ।

ओर 41 business ideas (बिजनेस आईडिया) के लिए आप नीचे दिए हुए video को ध्यान से देखें।

top 41 business idea hindi

दोस्तों तो यह 41 Business idea hindi main है जो आप कम लागत मे शुरू कर सकते हो और जब आप का व्यवसाय अच्छा चलने लगे तो बिजनेस का विस्तार किजीए ।


दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment