बिटकॉइन 2023: बिटकॉइन कैसे खरीदें?

दोस्तों के साथ शेयर करें

आजकल बिटकॉइन के बारे मैं बहुत से न्यूज़ चैनल्स मैं बाटे चल रही हैं इस बिटकॉइन पेमेंट के बारे मैं अपने भी सुना होगा. Bitcoin को हम एक वर्चुअल करेंसी भी बोल सकते हैं.

आजकल यह ब्लैक मनी हवाला एंड टेररिस्ट एक्टिविटी में ज्यादा उसे किये जाने की वजह से फ़्लैश न्यूज़ मैं पॉपुलर है. बिटकॉइन का उसे इतना बढ़ गया है की सिक्योरिटी एजेंसीज की उसने नींद उदा कर राखी है. इवन हमारे इंडिया मैं और किसी भी रेगुलेटर ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता नहीं दी है.

तो आज हम जानेंगे की ये Bitcoin है क्या और बिटकॉइन कैसे खरीदें. इससे हम अपनी हिंदी लैंग्वेज मैं समझेंगे तो चलिए जानते हैं Bitcoinके बारे मैं हिंदी में।

बिटकॉइन को आप अपनी भाषा मैं नई इनोवेटिव टेक्नोलॉजी भी बोल सकते हैं. बिटकॉइन का इस्तेमाल पुरे वर्ल्ड मैं कही पर भी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है. इस लिए बहुत साडी कम्पनीज ने बिटकॉइन को अपनाया है. ३ साल पहले वजूद में आयी बिटकॉइन दुनिया की सबसे कॉस्टली करेंसी बन गयी है.

इस टाइम भी Bitcoinको आप ऑनलाइन या फिर मार्किट मैं अराउंड ७१७ डॉलर या उससे ज्यादा पर सेल्ल किया जा सकता है. इंडिया में भी Bitcoin बनाने और इस का उसे करने वालो की बहुत बड़ी संख्या मौजूद है जो की डे बी डे इनक्रीस हो रही है.

बिटकॉइन क्या है

बिटकॉइन एक नई वर्चुअल करेंसी है| इससे २००८ में सातोशी नाकामोतो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने प्रचलन मैं लाया था| सातोशी नाकामोतो कोण है आज तक इसका पता नहीं चल पाया है और कई लोग सातोशी नाकामोतो होने के दवा करते हैं.

कंप्यूटर की हेल्प से Bitcoin करेंसी को बिना किसी मिडिल मन की हेल्प से ट्रांसकट किया जा सकता है| हम Bitcoinको अपने डिजिटल वॉलेट मैं रख सकते हैं.

हम इससे देख नहीं सकते और न ही इससे इंडियन रूपीस की तरह छू सकते हैं और न ही इन्हे अपने पॉकेट मैं रख सकते हैं ये सिर्फ एक वर्चुअल करेंसी है. जबकि जटिल कंप्यूटर अल्गोरिथम और कंप्यूटर पावर से इस करेंसी का निर्माण किया जाता है जिससे बिटकॉइन माइनिंग भी कहते हैं.

हम यहाँ सिंपल तरीके से समझते हैं जैसे की रुपया डॉलर buy किये जाते हैं उसी तरह बिटकॉइन की भी खरीद होती है ऑनलाइन पेमेंट के इलावा उसे लोकल करेंसी मैं भी बदला जाता है.

User Id कैसे बनाये

Bitcoin की खरीद-बिक्री के लिए एक्सचेंज भी है. लेकिन उसका कोई ओपचारिक रूप नहीं है. जबकि Goldman Sachs और New York Stock Exchange ने Bitcoinको बहुत तेज़ और काफी कुशल तकनीक कहकर इसकी तारीफ की है.

इस लिए दुनिया के बिजनेसमैन और कई कम्पनीज फाइनेंसियल ट्रांसक्शन के लिए इस का use कर रहे हैं.

बिटकॉइन कैसे खरीदें

बिटकॉइन का संचालन कंप्यूटर के डेसेंट्रलीसेड नेटवर्क से किया जाता है. जहा पर ट्रांसक्शन करने वाले पर्सन्स की पर्सनल इनफार्मेशन की नीड नहीं होती है जबकि क्रेडिट कार्ड बैंक ट्रांसक्शन के लिए विपरीत इससे होने वाले ट्रांसेक्शन इर्रिवर्सिबले होते हें.

यानि इससे वापिस नहीं लिया जा सकता है. बोलने का मतलब है की ये one way traffic होता है.

सेब का सिरका कैसे पियें

क्रेडिट कार्ड बैंक ट्रांसफर मैं जैसे मनी कही भेजी जाती है तोह उसका आसानी से पता लगाया जा सकता है लेकिन Bitcoin ट्रांसक्शन मैं ऐसा पॉसिबल नहीं.

इसका रीज़न यह है की ट्रांसक्शन करने वालो की पर्सनल इनफार्मेशन यह नहीं होती है.जो नई स्टार्टअप्स इंडस्ट्री है उनको Bitcoinका सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है.ये कम्पनीज Goldman Sachs और Newyork Stock Exchange जैसे काफी बड़े संस्थानों और कम्पनीज से खूब निवेश ले रही हें.

यह फ़ास्ट और एफ्फिसिएंट होने के इलावा इसकी ट्रांसक्शन फी भी दुसरो से काम इस डिजिटल करेंसी Bitcoin का use करने वाले बिजनेसमैन की संख्या भी लगभग ७० लाख बताई जा रही हें.

बिटकॉइन कैसे काम करता है

Bitcoin बिज़नेस के लिए काफी तेज़ काफी सस्ता और बहुत हे सेफ जरिया है. अगर हम बात करे तो Bitcoin क्रेडिट कार्ड से ज्यादा सेफ है. जहा फ्रॉड की घटना काम होती हैं.

अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करते हैं तोह बिटकॉइन कर जरिये फ्रॉड से भी बच सकते हैं. और साथ हे पैसे सेव करने के इलावा नई कस्टमर्स तक भी पहुँच सकते हैं.

जबकि buyers की लिए ऐसे online और offline shops भी हैं जहा पर वो bitcoins से खरीदारी भी कर सकते हैं.

बुल्ली बाई APP क्या है

बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं

बिटकॉइन डिजिटल करेंसी को किसी भी केंद्रीय बैंक का समर्थन नहीं है इसलिए पर्सनल लेवल पर हे इसके जरिये लें दें होता है. Bitcoinकिसी कानूनी दायरे में नहीं अत है और एक ग्रुप नेटवर्क पर होने वाले ये लें दें किसी भी क्लीयरिंग एजेंसी के पास नहीं गुजराती हैं.

और होने वाली गड़बड़ी की जिम्मेबार किसी की भी नहीं होती है बिकॉज़ इसके लिए कोई कंट्रोलिंग एजेंसी नहीं है. इसके लिए मनी को एक स्थान से दूसरे शतं पहुंचने के बदले नार्मल फीस ली जाती है. जो की क्रेडिट कार्ड के कपड़े मैं बहुत कम है.

अनहद नाद की शक्तिशाली विधि

Bitcoinके इनक्रीस होते उपयोग पर इंडियन रिज़र्व बैंक समेत दुनिया की कई रेगुलेटरी सैंक्शन ने जगह किया है.

बिटकॉइन के नुकसान

जिस तरह Bitcoin का उसे कई बिजनेसमैन अपने बिज़नेस के लिए कर रहे हैं. वही इसका दुरूपयोग भी साथ हे साथ इनक्रीस हो रहा है. क्यूंकि इसके लें दें मैं गड़बड़ी की जिम्मेदारी किसी की भी नहीं होती.

जबकि ड्रग्स की खरीद बिक्री आंतकी गतिविधियां को फाइनेंसियल हेल्प टैक्स की चोरी अदि में इसके बढ़ते उसे ने दुनिया भर की सुरक्षा एजेंसीज की नीड उदा कर रखी है. वही ये नई टेक्नोलॉजी अब कंपनीस के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनती जा रही है.

भारत में बिटकॉइन का भविष्य

इंडिया में कई एलिजिबल और होनहार आईटी एक्सपर्ट्स भी हैं. इसके कारन भी इंडिया में बिटकॉइन के लिए काफी जगह है. बिकॉज़ इंडिया के कैसे ऐसे लोग हैं जो अमेरसा और कैसे दूसरे देशो मैं काम कर रहे हैं.

Bitcoinकी जरिये पेमेंट करना भी अब काफी इजी हो गया है. इंडिया के  भी कई एनिमेटर्स और डेवेलपर्स एक साथ वर्क करते हैं और हमेशा बिटकॉइन के जरिये पेमेंट भी करते हैं. बिकॉज़ बिटकॉइन के जरिये पेमेंट करना काफी फ़ास्ट और सस्ता भी पड़ता है.

इस लिए इंडिया मैं वर्चुअल करेंसी की बहुत हे गुंजाईश है.


दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment