Audio Bee Transcription Jobs Test Pass करने के Tips

दोस्तों के साथ शेयर करें

पिछले साल से online transcriptions job करने का एक अलग ही माहोल सारी दुनिया मे चला है। जिससे Online transcription jobs देने वाली कंपनी (जैसे Audio Bee) में, घर बैठे काम करने के लिए लोग होड़ में लगे हैं। तो आज आपको transcriptions नोकरियों के साथ ही Audio bee transcriptions test पास करने के लिए आवश्यक जरूरी suggestions देने वाला हूँ। जिसमें सबसे पहले यह जानते हैं कि

Audio Bee Transcriptionist का क्या काम होता है

Online Transcription के काम में आपको video और audio फाइलों को सुनकर उन्हें text में लिखकर देना होता है। यानी कि सुने हुए शब्दों को लिखकर देना होता है। यही एक transcriptionist का काम होता है।

एक ट्रांस्क्रिप्शनिस्ट को कुछ Video files दी जाती हैं। जिनमें से उसे video में अलग अलग लोगों के बोले हुए शब्दों, dialogues को एक लेख में बदलने का काम दिया जाता है। ऐसा ही audio files के लिए भी काम मिलता है।

Audio Bee की मदद से ऐसे ही काम आपको घर से ही करने को मिल जाते हैं। जिससे आप online job की तरह आय बना सकते हो।

Read Also Quora App से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

Audio Bee Transcriptions jobs Legit है या नहीं

कोई भी online work from home वाला काम करने से पहले ये जानने बहुत जरूरी है। जहाँ तक Audio Bee जैसी कंपनियों की बात है। यह आपको सच मे अच्छा काम देता है। और एक अच्छी freelance service है। जिसपर कई कम्पनियाँ भरोसा करती हैं। यही कारण है कि Audio Bee transcription jobs में transcriptionist test pass करने के लिए योग्य लोग ही चुने जाते हैं।

इसका मतलब हुआ कि आप बेफिक्र होकर इस मे अपना समय और मेहनत लगा सकते हो।

Transcriptionist को कितने पैंसे मिलते हैं

एक बार इस काम के लिए चुने जाने के बाद आपको 1 मिनट के audio/video transcription jobs के लगभग 52 से 95 रुपये मिलते हैं। जो आपके काम की acuracy के अनुसार कम-ज्यादा हो सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि कुछ घण्टे काम करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ये तो थी कुछ जरूरी जानकारी जिसे जानना importance रखता है। अब समझते हैं कि इसमें काम करने की लिए

Audio Bee Transcription jobs Test Pass | जरूरी सुझाव

इस job के लिए test पास करने के लिए इन बातों को आप अच्छी तरह समझ लें। ताकि आप आगे के suggestions का पूरी तरह से फायदा ले सकें।

Test क्यों लिए जाते हैं?

Audio bee में sign up करने के बाद अपनी यूजर आई डी बनानी पड़ती है। फिर कुछ test pass करने होते हैं। जिसमे ये जान जाता है। कि आपको language का कितना knowladge है। और आपकी सुनने और सही अनुमान लगाने की क्षमता कितनी है। एक बात का ध्यान रखें की आपको मिलने वाली ज्यादातर audio/video recordings में english का प्रयोग किया जाता है।

Transcription jobs Test Pass कोन कर सकता है?

English language की files को transcript करने का मतलब ये नहीं कि आपको अंग्रेजी का बहुत ज्यादा अनुभव होना चाहिए। क्योंकि आपका काम सिर्फ सुनकर उससे लिखने का है। तो आपको बस पढ़ने लिखने का सही knowledge होना ही काफी है। बस आपको अच्छे से टाइप करके लिखने में mistakes नहीं करनी हैं।

Transcription Jobs Test में क्या पूछा जाता है?

Test में आपको English Grammar के knowledge पर आधारित questions के answers पूछे जाते हैं। जिनमे आपकी वो आपके काम मे आने वाली network या सॉफ्टवेयर की दिक्कतों से आपके कैसे निपटोगे type के questions पूछे जाते हैं।

ये test objective होता है। तो Audio Bee transcription jobs test को पास करने में आपको कोई समस्या नहीं होगी।

Transcription jobs Test पास कैसे करें?

इसके लिए आपको कुछ थोड़ी बहुत तैयारी रखनी है जिससे एन वक्त पर अडचन न आये। और आप बिना दिक्कत के पास हो जाओ। जैसे कि

  • अपने लिखे हुए शब्दों को बार बार ओर अच्छी तरह से जाँच ले कि वो सही लिखे हुए हों।
  • अपने पूरे सिस्टम को जांच लें कि काम के दौरान कोई technical prooblem तो नहीं आने वाली।
  • हेडफोन या इयरफोन का प्रयोग करें।
  • शांत जगह का चुनाव करें जहाँ शोरगुल न हो।
  • लिखने की practice करते रहें।

तो इस तरह से ऊपर बतायी हुई informations और suggestions के साथ आपको भी Audio Bee transcription jobs में घर से work करने का अवसर मिल सकता है। आपको अगर इस काम में रुचि हो तो आपके लिए ये एक useful Work from home तरीका है। जिसे आपको एक बार आजमाना चाहिए।


दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment