अगर आप ये ब्लॉग पोस्ट Latest WhatsApp tricks and tips पढ़ रहे हैं तो शायद लिखने की जरूरत नहीं कि आप भी WhatsApp user हो।
ओर आप जानते ही होंगे कि WhatsApp पूरी दुनियां में सबसे ज्यादा use किया जाने वाला messaging app है।
लगातार नए updates के साथ ही WhatsApp में नए नए features जुड़ते रहते हैं और इसके साथ ही कुछ नयी settings ओर नए WhatsApp secret tricks की जरूरत पड़ती है।
ताकि whats app के smart features का use अपने तरीके से किया जा सके और whats app का पूरा benifit लिया जा सके।
तो चलिए आज WhatsApp के सभी सभी secret tricks ओर settings की जानकारी को A to Z जानते हैं। जिनमे से बहुत सी tricks ओर settings हैं जो आपको जाननी बहुत आवश्यक हैं।
[A] All Basic WhatsApp Secret tricks and settings
1. WhatsApp location की जानकारी
WhatsApp पर एक बहुत ही शानदार feature है। जिसका use कर के आप किसी relative अथवा friend को अपनी location बड़ी आसानी से भेज सकते हैं।
(Note- Location यानी वो feature जिस से उस relative अथवा friend को आसानी से पता चल जाएगा कि आप इस वक्त कहाँ हो या उस से कितनी दूर हो)
आप location इस प्रकार भेजें
Android Users के लिए :
● जिस person को location भेजनी है उसकी Chat में जाएं ।
● Message box के दायीं ओर पेपर क्लिप पर tap करें
● Location पर tap करें।
● Share my current location पर tap करें।
(Note-Tap = मतलब उंगली से mobile screen पर touch करना)
Iphone Users के लिए :
● Chat में जाएं।
● Message Box के बायीं ओर + के निशान पर tap करें
● Location पर tap करें।
● Share my current location पर tap करें।
Additional Tip: अगर आप बहुत से friends से location share करते हो और जानना चाहो कि आप किन किन लोगों से location share करते हो तो
● Setting में जाएं।
● Account पर tap करें।
● Privacy पर tap करें।
● Live location पर tap करें।
आपको पता चल जाएगा कितने लोगों को आप location share कर चुके हो
2. Chat को कैसे ढूँढे अगर friend/relative का नाम याद न आये?
कई बार हमें याद नहीं रहता कि किस व्यक्ति से chat करते वक्त हमें कोई जरूरी information या जरूरी बात पता चली थी।
ऐसे में हमे उस व्यक्ति से हुई बातचीत थोड़ी थोड़ी याद आती है पर हमें ये याद नहीं रहता कि व्यक्ति कोन था।
ऐसे में उस व्यक्ति का पता लगाने का बहुत ही आसान तरीका है।
● WhatsApp खोलें।
● ऊपर top में Search bar में tap करें।
● Chat की जो बातें याद आ रही हैं उन्हें लिखें।
● नीचे वो chat आ जायेगी जिसमें ये बातें हुईं थी।
●Tap करें।
(इसकी जरूरत ज्यादातर तब पड़ती है जब आपने chat की हो पर number save न किया हो)
3. किसी एक chat को कैसे ढूँढे की जानकारी
WhatsApp पर बहुत से लोगों से बातचीत होती रहती है जिस से कुछ लोगों से हुई chat, chat list में बहुत नीचे चली जाती है। ऐसे में आप किसी chat को ऐसे ढूँढे।
● WhatsApp खोलें।
● ऊपर top में Search bar में tap करें।
● उस Friend/person का नाम लिखें।
● chat नीचे Show होने लगेगी।
4. WhatsApp से voice call ओर video call कैसे करें?
WhatsApp के जरिये आप Voice Call या Video Call बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए अनुसार call करें।
Android Users के लिए:
● WhatsApp में जाएं।
● जिस व्यक्ति को call करनी है उसकी chat में जाएं।
● Mobile screen पर ऊपर की तरफ दाएँ से call के icon पर या video के icon पर tap करें।
● (Voice call के लिए call ओर video call के लिए video का icon tap करें)
Iphone Users के लिए:
Iphone users भी ऊपर बतायी गयी process का उपयोग करें।
5. कैसे पता करें कि हम किस से सबसे ज्यादा Chat करते हैं की जानकारी
अगर आपके मन में कभी ख्याल आये की देखें हम किस से सबसे ज्यादा chat करते हैं या अब तक कर चुके हैं। तो आप ये भी जान सकते हैं। ऐसे पता करें।
Android users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Storage and Data पर tap करें।
● Manage storage पर tap करें।
सभी chats की list आ जायेगी। 1st number पर वो chat होगी जिससे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं।
Iphone users के लिए:
ऊपर बतायी गयी Trick से जानें
Read Also >> सबसे अच्छा मोबाइल फोन कैसे खरीदें?
6. किसी WhatsApp chat से सभी media file ओर chat एक साथ कैसे delete करें?
अक्सर WhtatsApp chat को delete करने के बाद massages तो delete हो जाते हैं पर audio video ओर अन्य गैरजरूरी file फोन के storage में रह जाती हैं।
किसी chat से सभी file या कुछ file को तुरंत ऐसे delete करें।
Android Users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Data and storage पर tap करें।
● Storage uses पर tap करें।
● उस chat पर tap करें जिसका data delete करना है।
● All media पर या फिर उन files पर tick करें जिन्हें delete करना है।
● Top में दायीं ओर delete icon पर tap करें।
Iphone users के लिए:
ऊपर बतायी गयी whatsapp secret tricks and settings का use करें।
7. WhatsApp Data saving या Photo, Video, Voice messages को अपने आप download होने से कैसे रोकें?
WhatsApp की default settings की वजह से WhatsApp सभी chats ओर groups में आने वाले हर audio video photo को हर वक्त download करता रहता है।
जिससे mobile की battery ओर data dono खत्म होते हैं। इनमें अधिकांश files ऐसी होती हैं जो हमारे काम की नहीं होती हैं।
इन अनचाही files को अपने आप download होने से ऐसे बचाएं।
Android Users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Data and storage uses पर tap करें।
● Media auto download पर tap करें।
● When using mobile data पर tap करें।
● सभी options को या अपनी जरूरत के अनुसार कुछ को untick करें।
Iphone users के लिए:
ऊपर बतायी ट्रिक ही use करें।
8. WhatsApp data use कैसे पता करें?
अगर आप जानना चाहते हों कि आप WhatsApp पर कितना internet data use करते हैं। तो ऐसे पता करें।
Android Users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Storage and data पर tap करें।
● Network uses पर tap करें।
Iphone users के लिए:
इसी trick का उपयोग करे।
9. Computer या laptop पर WhatsApp कैसे चलायें?
अपने मोबाइल के अलावा आप WhatsApp को laptop या computer पर भी चला सकते हो।
इसके लिए आपको WhatsApp का desktop version whatsapp web download करके अपने computer/laptop में install करना होगा। फिर account इन whatsapp secret tricks से settings करें।
Android व Iphone users के लिए:
● WhatsApp खोलें।
● सबसे ऊपर दाहिनी ओर तीन dots (.) पर tap करें।
● WhatsApp web पर tap करें।
● QR code को scan करें।
इस तरह से आप WhatsApp web का use laptop ओर computer पर भी कर सकते हैं।
10. WhatsApp Chat का Wallpaper कैसे बदलें ?
WhatsApp chat करते वक्त background में एक wallpaper दिखता है जो बदला जा सकता है।
और इसकी जगह आप अपनी पसंदीदा फोटो लगा सकते हैं।
इस wallpaper को ऐसे बदलें।
Android users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Chat पर tap करें।
● Chat wallpaper पर tap करें।
● Choose wallpaper library पर tap करें।
● Gallery पर tap करें।
● पसंदीदा photo चुनें।
Iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Chat पर tap करें।
● Chat wallpaper पर tap करें।
● Choose wallpaper library पर tap करें।
● Photos पर tap करें।
● अपनी पसंद की फोटो चुनें।
[B] सभी Privacy WhatsApp Secret Tricks ओर settings
11. Chat message के auto disappearing मोड को कैसे on करें?
WhatsApp के नए feature से आप किसी chat के message को एक हफ्ते बाद अपने आप फोन से हटाने की setting कर सकते हैं।
इस से उस chat के message एक हफ्ते बाद अपने आप फोन से delete हो जाएंगे। पर ये मैसेज WhatsApp के server पर सुरक्षित रहेंगे। बस फोन में नहीं दिखाई देंगे।
इस setting को ऐसे enable करें।
Iphone व android users के लिए:
● Chat में जाएं।
● उस friend/person की profile में जाएं।
● फोटो के नीचे disappearing message पर tap करें।
12. लोगों को WhatsApp खोलने से रोकने के लिए lock कैसे लगाएं?
यदि आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp कोई ओर न खोल पाए भले ही आपका फोन उसके पास हो।
तो ऐसे में आप अपनी face lock का use कर सकते हैं। या android फोन में fingerprint lock को set कर सकते हैं।
इस तरह setting करें।
Android users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Account में जाएं।
● Privacy में जाएं।
● नीचे scroll करें, last में fingerprint lock पर tap करें व on करें।
Iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Account में जाएं।
● Privacy में जाएं।
● Screen लॉक पर tap करें।
● Face lock या fingerprint lock में से एक को चुनें ओर set/on करें।
13. Last Seen को कैसे on या off करें?
जब आप किसी से WhatsApp पर chat करते हो तो उसके नाम के साथ last seen time likha होता है। जिससे पता चलता है कि कि इस व्यक्ति ने last time कब WhatsApp खोला था।
यही लोगों को आपके बारे में भी पता चलता हैं।
अगर आप चाहते हैं कि कोई न जान पाए कि आप कब कब WhatsApp पर आते हो तो ये whatsapp secret tricks use करें।
Iphone व android users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Account में जाएं।
● Privacy में जाएं।
● Last seen पर tap करें।
● Nobody पर tap करें।
14. WhatsApp chat message में Blue Tick कैसे छुपाएं ?
WhatsApp में message पर लगा blue tick दूसरे person को बता देता है कि आपने उसका message pad लिया है।
जब कभी आप message पढ़ कर reply नहीं कर पाते या करना नहीं चाहते तो ऐसे में blue tick एक problem बन जाता है।
इस WhatsApp Secret tricks से आप blue tick को hide कर सकते हैं।
Android users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Account में जाएं।
● Privacy में जाएं
● Read receipts को untick करें।
Iphone Users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Account में जाएं।
● Privacy में जाएं
● Toggle off read receipts पर tap करें।
15. लोगों को फोन के notification bar में WhatsApp Message देखने से कैसे रोकें?
अक्सर जब आप को कोई message करता है तो वो message आपके phone के नोटिफिकेशन में दिखते रहते हैं जब तक आप उन message को खोल कर read नहीं कर लेते हो।
आपका फोन lock भी हो तब भी अक्सर ये message दिखते रहते हैं।
इन्हें hide करने के लिए ये secret setting करें।
Windows7/10/11 में Whatsapp का Junk कैसे clean करें
Android users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Notifications पर tap करें।
● Use high priority notifications पर tap करके off करें।
Iphone users के liye:
● Settings में जाएं।
● Notifications पर tap करें।
● Show preview पर tap करें।
● Show preview को Off करें।
16. अपनी WhatsApp profile picture को कैसे छुपाएं?
WhatsApp पर आपको ये feature मिलता है कि आप अपनी profile फोटो को सभी लोगों के लिए या सिर्फ अपने contacts के लिए या फिर सिर्फ अपने लिए visible कर सकते हैं।
इसे आप अपनी जरूरत के अनुसार इस तरह hide कर सकते हो।
Android व iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Account में जाएं।
● Privacy में जाएं।
● Profile picture पर tap करें।
● अपनी इच्छानुसार option चुनें।
17. WhatsApp पर किसी Friend/Person को कैसे block करें?
WhatsApp पर कई बार इसे लोगो से chat करनी पड़ जाती है जिनसे आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है।
कभी कभी कुछ unknown numbers से भी परेशान कर देने वाले messages आते रहते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि उन contacts को block कर दिया जाए।
Block करने के लिए आप ये setting करें।
Android व iphone users के लिए:
● जिस व्यक्ति को block करना है उसकी chat में जाएं।
● ऊपर दायीं ओर तीन dots (.) पर tap करें।
● More पर tap करें।
● Block पर tap करें।
18. WhatsApp chats के Photos ओर videos को phone की Gallery में न दिखने के लिए क्या करें?
अगर आप चाहते हो कि आप की chats के photos ओर videos आपके mobile की Gallery में न दिखें तो WhatsApp में इसकी भी solution है।
इसके लिए आपको अपने smartphone में ये setting करनी है।
Android users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Chat में जाएं।
● Show Media in library पर tap करें।
● Off करें।
Iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Chat में जाएं।
● Save to camera roll पर tap करें।
● Off करें।
19. किसी एक contact के भेजे photos/videos को अपने आप gallery में save ओर show होने से कैसे रोकें?
अगर आप चाहते हो कि सभी chats के भेजे फोटो वीडियो आपकी gallery में show न हों तो आप ऊपर बतायी trick use करें।
लेकिन अगर आप चाहते हो कि sirf कुछ लोगों की chat के photo video ही gallary में शो न हों बाकी सबके show हों। तो ये setting करें।
Android users के लिए:
● उस contact की profile में जाएं।
● Media Visibility पर tap करें।
● No पर tap करें।
Iphone users के लिए:
● Contact की chat/profile में जाएं।
● Save to camera roll पर tap करें।
● Never पर tap करें।
20. अपने WhatsApp की account की जानकारी और settings रिपोर्ट कैसे देखें या मांगे?
जरूरत पड़ने पर अगर आप अपनेWhatsApp account सम्बंधित जानकारी मांगना या जानना चाहते हो तो इस तरह मांगें।
Android व Iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Account में जाएं।
● Request account info पर tap करें।
● Request report पर tap करें।
[C] WhatsApp secret Chating, text tricks ओर settings
21. किसी एक message का reply कैसे करें?
अक्सर chat करते वक्त जब 2-3 messages को पढ़ने के बाद किसी एक message का reply करना हो तो पता नहीं चलता कि किस message के बारे में बात हो रही है। इस problem के लिए भी कुछ whatsapp secret tricks हैं।
Group में chat करते वक्त ये problem ओर बढ़ जाती है।ऐसे में जरूरी होता है कि कोई confusion न बने।
किसी एक message का reply ऐसे दें।
Android users के लिए:
● उस Chat में जाएं।
● उस message को दायीं ओर swipe करें।
(Swipe = मतलब message को touch करते ही दायीं ओर सरकाना)
● Message box में अपना reply type करें ओर send करें।
Iphone users के लिए:
● उस Chat में जाएं।
● उस message को दायीं या बायीं ओर swipe करें।
● अपना reply type करें ओर send कर दें।
22. Group के किसी message का reply सीधे उस person को कैसे दें?
किसी group में chat करते वक्त अगर आप चाहते हो कि किसी friend/person के किसी message का reply group में न देकर उसे privately दिया जाए तो इस Whatsapp secret chatting trick की तरह दें।
Android users के लिए:
● उस friend/person के message पर tap करें ओर कुछ देर hold रखें।(message select हो जाएगा)
● Screen पर ऊपर से दायीं ओर three dots (.) पर tap करें।
● Reply Privately पर tap करें।
● Reply लिखें ओर send करें।
iPhone users के लिए:
● उस friend/person के message पर tap करें ओर कुछ देर hold रखें।(message select हो जाएगा)
● आगे के steps android users की तरह ही हैं।
23. WhatsApp chat में fonts को Bold, Italic या strikethrough (font के बीच मे एक line) कैसे बनाएं?
WhatsApp में आप अपने chat के fonts को तीन तरह से बदल सकते हैं और अपनी interest के अनुसार use कर सकते हैं। इसके लिए आप ये whatsapp secret tricks उपयोग करें।
Android व iPhone users के लिए:
अगर आप किसी message या किसी word के font का style change करना चाहें तो इस तरह करें।
Bold बनाने के लिए –
Message या word के शुरू में ओर last में asterisk (*) का sign लगा दें।
जैसे *example word sentence*
Italic बनाने के लिए –
Message या word के शुरू में ओर last में underscore (_) का sign लगा दें।
जैसे _example word sentence_
Strikethrough बनाने के लिए –
Message या word के शुरू में ओर last में tildes (~) का sign लगा दें।
जैसे ~example word sentence~
24. WhatsApp से voice message कैसे भेजें?
WhatsApp से आप न सिर्फ type करके बल्कि अपनी आवाज record करके voice message भी send कर सकते हैं।
voice message इस तरह भेजें।
Android व iphone users के लिए:
● Chat में जाएं।
● जिस friend/person को voice message भेजना हो, उसकी chat में जाएं।
● Screen में नीचे से दाएं हाथ की ओर microphone के icon पर tap करें और तब तक दबा के रखें जब तक आप अपनी आवाज record करना चाहते हैं।
● उंगली हटा दें। (message send हो जाएगा)
25. बिना हाथ का use किये voice mesaage कैसे भेजें?
अगर आप चाहते हों कि voice message record करते वक्त उंगली से microphone icon को press न करना पड़े।
तो आप बिना press किये भी voice message भेज सकते हैं। इस तरह भेजें।
Android व iphone users के लिए:
● Chat में जाएं।
● जिस friend/person को voice message भेजना हो, उसकी chat में जाएं।
Screen में नीचे से दाएं हाथ की ओर microphone के icon पर tap करें और ऊपर की तरफ Swipe करें।
● Voice Message record होने लग जायेगा।
● इसके बाद send कर दें।
26. WhatsApp chats को पढ़ने के बाद unread कैसे करें?
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी की chat को पढ़ लेते हैं और उसी वक्त reply नहीं कर पाते हैं। ये सोच कर कि बाद में रिप्लाई करेंगे।
पर बाद में हम भूल जाते हैं और वो chat, chat list में बहुत नीचे चली जाती है।
ऐसी important chats को आप Unread मार्क करें ताकि बाद में समय मिलने पर वो chat आपको दिख जाए और आप reply कर सको। इस तरह से करें।
Android users के लिए:
● उस Chat पर tap करके कुछ second press करके रखें।
● ऊपर right में तीन dots पर tap करें।
● Mark as unread पर tap करें।
iphone users के लिए:
● उस chat को दायीं ओर swipe करें।
● Mark as unread पर tap करें।
27. किसी WhatsApp chat को सबसे ऊपर कैसे रखें या pin करें?
यदि आपके chat list में कोई chat ऐसी है जो बहुत ज्यादा important हो या फिर जिस chat को आप list में सबसे पहले नम्बर पर देखना चाहतें हों तो उस chat को आप इस तरह सबसे ऊपर pin करके रख सकते हैं।
Android users के लिए:
● उस Chat पर tap करके कुछ second press करके रखें।
● Screen के ऊपर 1st no. पर pin के icon पर tap करें।
iphone users के लिए:
● उस chat को दायीं तरफ swipe करें।
● Pin chat पर tap करें।
28. किसी भी chat को mute कैसे करें?
कभी कभी बहुत सी chats ऐसी होती हैं जिनसे बहुत से अनचाहे message लगातार आते रहते हैं।
वो message फोन के notification bar पर दिखते रहते हैं साथ ही मोबाइल की battery ओर ram का use बढ़ जाता है।
ऐसी chats को आप इस तरह mute करें।
Android users के लिए:
● उस Chat पर tap करके कुछ second press करके रखें।
● ऊपर screen के top में बीच वाला speaker सा icon दिखेगा उस पर tap करें।
● अगर time का option आये तो always को select करें।
iphone users के लिए:
● Group या contact की profile में जाएं।
● Mute पर tap करें।
● Time को select करें।
29. किसी chat को बिना delete किये chat screen से कैसे छुपाएं (या कैसे archive करें)?
WhatsApp आपको सुविधा देता है कि अगर आप किसी chat को या बहुत सी chats को WhatsApp chat list से हटाना चाहें ओर chat delete भी न हो। तो आप इन chat को archive कर सकते हैं।
ये chats screen पर सीधे दिखेंगी नहीं पर archive folder में सेव रहेंगी। इस तरह archive करें।
Android users के लिए:
● उस Chat पर tap करके कुछ second press करके रखें।
● ऊपर screen के top में 3rd no. का folder सा icon दिखेगा उस पर tap करें।
● ये chat chat list में सबसे नीचे archive वाले folder में चली जायेगी।
iphone users के लिए:
● उस chat को बायीं ओर swipe करें।
● Archive में जाएं।
● Archive all chats पर tap करें।
(Note- इन chats को archive से वापस लाने के लिए archive में जाएं और यही process दुबारा repeat करें।)
30. WhatsApp की chats को backup करके कैसे save करें?
आपके whatsapp में कुछ chats या सभी chats ऐसी जरूर होंगी जिन्हें आप हमेशा सुरक्षित रखना चाहते हैं।
इन chats को आप इस तरह से backup करके save रख सकते हैं।
ताकि फोन से delete होने के बाद भी उन chats को फिर से वापिस लाया जा सके। WhatsApp chat backup ऐसे करें।
Android व iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Chats में जाएं।
● Chat backup पर tap करें।
● Backup now पर tap करें।
31. अपनी सभी whatsapp chat को एक साथ (बिना contact list से remove हुए) कैसे delete करें?
आप चाहते हैं कि आप अपनी सभी whatsapp chats को delete कर दें। पर आप जिन लोगों से chat करते हैं उनसे भी जुड़े रहें। तो whatsapp के इस feature से आप ऐसा कर सकते हैं।
Android users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Chats में जाएं।
● Chat history पर tap करें।
● Clear all chat पर tap करें।
Iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Chats में जाएं।
● Clear all chat पर tap करें।
32. सभी WhatsApp chats के messages ओर multimedia को एक साथ कैसे delete करें?
इस trick के जरिए आप अपनी अपनी सभी chats के messages, files, audio, video, व photos को एक साथ delete कर सकते हैं।
इसके बाद आपको whatsapp बिल्कुल नयी तरह से use करने को मिलेगा।
यानी आपके friends ओर अन्य लोगों को आपको दुबारा whatsapp में जोडना होगा। इस process को ऐसे करें।
Android users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Chats में जाएं।
● इसके बाद Chat history पर tap करें।
● Delete all chat पर tap करें।
Iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Chats में जाएं।
● इसके बाद Delete all chat पर tap करें।
33. किसी एक WhatsApp chat को delete/clear कैसे करें?
हो सकता है आप किसी एक chat को ही डिलीट या साफ करना चाहते हों या 2- 3 ही chats को करना चाहते हों।
तो यदि आप अपनी सभी chats को delete या clear करने के बजाय किसी एक chat को delete/clear करना चाहते हैं तो इस तरह करें।
Android users के लिए:
● उस chat पर tap करके press करके रखें।
● Chat Select हो जाने पर three dots पर tap करें।
● More पर tap करें।
● Clear या delete select करें।
Iphone users के लिए:
● उस chat को बायीं ओर swipe करें।
● Menu पर tap करें।
● Clear या delete पर tap करें।
34. किसी Messsage को favourites में कैसे जोड़ें? या bookmark कैसे करें?
अगर आपकी chats में ऐसे कुछ message हैं जिन्हें आपको बार बार देखना पड़े तो आप उन mesaage को favourites में जोड़ सकते हैं।
इस से बिना chat में ढूँढे आप whatsapp के three dot menu से उन messages को directly देख सकते हैं।
इस तरह से favourites/bookmarks में add करें।
Android users के लिए:
● उस chat में जाएं।
● उस message को tap करके कुछ सेकंड तक press करके रखें।
● Screen में ऊपर star का icon दिखेगा उस पर tap करें
Iphone users के लिए:
● उस chat में जाएं।
● फिर उस message को tap करके कुछ सेकंड तक press करके रखें। या दो बार tap करें।
● Star के icon पर tap करें।
35. WhatsApp पर गलती से send हुए message को कैसे delete करें?
किसी वजह से जैसे गलती से send हो जाने पर आप उस message को इस तरह delete कर सकते हैं कि वो send होने के बाद भी contact के phone में न दिखे।
इस message को आपको 1 घण्टे के भीतर delete करना होगा otherwise ये आपके फोन से delete हो जाएगा पर दूसरे यूजर के फोन में show होता रहेगा।
इस तरह से delete करें।
Android व iphone users के लिए:
● उस message को tap करें और थोड़ा press करके रखें।
● Three dots या ऊपर दायीं ओर menu पर tap करें।
● Delete for everyone पर tap करें।
36. बहुत से लोगों को एक साथ private message कैसे भेजें?
कभी कभी हमें जरूरत पड़ती है कि एक ही mesaage बहुत से लोगों को एक साथ भेजना पड़ता है। इससे में 5-5 लोगों को select कर के भेजने में बहुत समय खर्च हो जाता है।
इस से बचने के लिए आप इस तरह सबको एक साथ message भेज सकते हैं कि हर person/friend को लगेगा कि आपने बस उसको ही message भेजा है।
इस तरह भेजें।
Android users के लिए:
● Chats में जाएं।
● Three dots या menu पर tap करें।
● New broadcast पर tap करें।
● Contacts select करें और message type कर send कर दें।
Iphone users के लिए:
● Chats में जाएं।
● Broadcast list पर tap करें।
● New broadcast पर tap करें।
● Contacts select करें।
● Messege type करें और send कर दें।
37. कैसे जानें कि Send किये हुए mesaage को कब read किया गया?
आप अपने भेजे हुए message के पढ़े जाने का time आसानी से जान सकते हैं। इस से आपको पता चल जाएगा कि आपका भेजा message पढ़ा जा चुका है।
ऐसे जानें।
Android users के लिए:
● Send किये हुए message को tap करें व कुछ देर तक press करें।
● three dots/menu पर tap करें।
● Info पर tap करें।
● Seen time देखें।
Iphone users के लिए:
● Send किये हुए message को बायीं ओर swipe करें।
● menu में जाएं।
● Info पर tap करें।
[D] WhatsApp notification tricks और settings
38. Voice assistant से अपना message कैसे पडवाएँ ओर reply दें?
Iphone में siri voice assistant ओर android phones में आप alexa assistant की मदद से अपने सबसे बाद वाले message को read ओर reply करवा सकते हैं।
Siri inbuilt फोन के लिए:
“हेलो siri, मेरा आखिरी message पढ़ें” कहें
Reply करने के लिए
“Hello siri मेरे आखिरी message का reply दें” कहें।
Alexa inbuilt फोन के लिये:
“Alexa, मेरा आखिरी message पढ़ें” कहें
Reply करने के लिए
“Alexa, मेरे आखिरी message का reply दें” कहें।
39. WhatsApp chat के notification को अपने अनुसार set कैसे करें?
WhatsApp की हर chat के notification को अलग अलग दिखाने या न दिखाने के लिए आप आसानी से customisation कर सकते हैं।
ऐसे करें।
Android व iphone users के लिए:
● उस Chat में जाएं।
● Contact की profile में जाएं।
● Custom notification पर tap करें।
40. WhatsApp chat का shortcut mobile phone menu में कैसे बनायें?
आप whatsapp पर कुछ important chats को direct mobile फोन के menu से access कर सकते हो। इसके लिए आपको एक chat shortcut जोड़ना होता है। ऐसे जोड़ें।
Android व iphone users के लिए:
● उस chat पर tap करें और कुछ देर तक press करके रखें।
● Three dots/menu पर tap करें।
● Add chat short cut पर tap करें।
[E] WhatsApp group tricks ओर Admin privacy settings
41. Unknown groups में खुद को join होने से कैसे बचाएं?
अक्सर लोग आपको किसी भी group में add कर देते हैं। जिन groups में आपको जुड़ना भी नहीं होता है।
ऐसे में ये problem आती है।
कि अगर आप का mobile number किसी को मिल जाये तो वो आपको बिना आपकी interest को जाने किसी भी group में जोड़ सकता है। जो privacy के हिसाब से एक समस्या है।
अगर आप चाहते हैं कि किसी भी group में जोड़े जाने से पहले आपको पता चल जाये कि कोई आपको किसी group में जोड़ना चाहता है। तो आप ये whatsapp secret tricks use करें।
Android व iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Privacy में जाएं।
● Groups पर tap करें।
● My contacts except पर tap करें।
● सभी contacts को select करें।
42. कैसे settting करें कि WhatsApp group में admin के अलावा कोई message न कर पाएं?
अपने WhatsApp group में कभी कभी जरूरत पड़ने पर आप इस सुविधा का लाभ भी ले सकते है। इन whatsapp secret tricks को use करें।
Android व iphone users के लिए:
● Group की profile में जाएं।
● Group setting में जाएं।
● Send message option पर tap करें।
● Only admins सेलेक्ट करें।
43. कैसे setting करें WhatsApp group की profile pic व info कोई group member न change करे?
अगर आप चाहते हैं कि आपके group की profile picture व group info कोई और member न change करे तो यह secret tip अपनाएं।
Android व iphone users के लिए:
● Group की profile में जाएं।
● Group setting में जाएं।
● Edit group info पर tap करें।
● Only admins सेलेक्ट करें।
[F] WhatsApp status secret tricks ओर settings
44. WhatsApp status को कुछ लोगों से कैसे hide करें?
अगर आप अपने status को कुछ ही लोगों को दिखाना चाहते हो या फिर कुछ लोगों से छुपाना चाहते हो। तो whatsapp पर इस whatsapp tricks का use करें।
Android व iphone users के लिए:
● Settings में जाएं।
● Privacy में जाएं।
● Status पर tap करें।
● Status hide krne के लिए my contacts except पर tap करें ओर वो coTntacts tick करें जिनसे status hide करना है।
सिर्फ कुछ लोगों को status show करने के लिए only share with पर tap करें ओर वो contacts tick करें जिन्हें stutus दिखाना है। सभी को status show करने के लिए my contacts पर tick करें।
45. WhatsApp में long video status कैसे send करें?
WhatsApp में आप 1 minute से लम्बा video status पोस्ट नहीं कर सकते।
पर यदि कभी lengthy video send करनी हो तो आप एक app whatsaga की मदद से लम्बे videos को status में send कर सकते हो।
मेरी ओर से Conclusion
उम्मीद है आपको सभी WhatsApp secret tricks समझ में आ चुकी होंगी। इसके साथ साथ ही सभी secret WhatsApp setting से related latest tricks और tips भी आप जान चुके होंगे। आप इन whatsapp tips ओर tricks की मदद से whatsapp को secure व easy to use जरूर बनाएं।
साथ ही अपने comment से बताएं कि आप कोन सी WhatsApp secret trick या tips को सबसे पहले अपने WhatsApp में use करने वाले हैं।
Thank you.