एक नया मोबाइल फोन खरीदते समय यदि बहुत सी software ओर hardware सम्बंधित बातों को ध्यान में न रखा जाए तो फ़ोन खरीदने के कुछ ही दिनों बाद गलती का अहसास होने लगता है।
ऐसे में कुछ बातों पर जानकारी बहुत जरूरी है। यदि आप एक अच्छा ओर Best Mobile Phone खरीदना चाहते हैं जो आपकी सभी जरूरतों पर खरा उतर सके।
अधिकांश लोग जल्दी बाजी में phone खरीद कर पैसों की बर्बादी तो करते हैं साथ ही बाद में आने वाली समस्याओं से परेशान रहते हैं। एक mobile phone को नीचे दी गयी जानकारी अनुसार जांच कर के ही खरीदें। साथ ही पोस्ट के अंत मे दिए video को जरूर देखें।
1. एक Best Mobile Phone Operating System चुनें

एक Best Mobile Phone Operating System चुनने के लिए Oparating System के प्रकार समझना जरूरी है।
iPhone IOS नाम के operating system से चलता है। apple का यह OS Mobile Phone की security के हिसाब से बहुत अच्छा माना जाता है। साथ ही ये Speed व भरोसेमंद मंद Quality के लिए भी जाना जाता है।
Android Operating System में google की बहुत सी सेवायें मिलती हैं। यह system आजकल बहुत ज्यादा mobile phones में काफी popular है। व बहुत ही Satisfying Performance देता है।
इन दोनों Os में IOS महंगे फोन में आता है जबकि Android महंगे व सस्ते दोनो प्रकार के मोबाइलों में आता है। इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से ओर बजट के हिसाब से चुनाव करें।
यह भी पढ़ें
Mobile की SAR Value क्या होती है
2. Suitable Price Range

एक Best Mobile Phone अच्छे features के साथ साथ आपके बजट के हिसाब से suitable price रेंज के होना भी बहुत जरूरी है।
इसलिए एक Best Mobile Phone चुनने के दूसरे step में आप अपने बजट के अनुसार मोबाइल फोन का चुनाव करें। अगर आप का बजट ज्यादा है तो आप Iphone लेने का निर्णय लें।
Iphone आपको minimum ₹50000 व maximum ₹100000 या इस से कुछ अधिक के price पर मिल जाते हैं। यह एक सबसे अच्छा मोबाइल फोन ब्रांड माना जाता रहा है।
इसके अलावा Samsung, Google Nexus, Nokia, One Plus, आदि भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन कपनियां हैं जो कम बजट के साथ ही बड़े बजट के Smartphone बनाने के लिए विश्वसनीय brands हैं।
इसके अलावा कुछ मोबाइल brands ओर भी हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं व low price range के साथ ही High price range के मोबाइल भी provide कराती है।
इनमे Lg, Motorola, Sony Experia Xiaomi Oppo Vivo, Nokia, Asus ओर तमाम ओर नए brands शामिल हैं।
कुछ विशेष अवसरों पर mobile brands अपने customers को छूट भी देते हैं। इन अवसरों का भी जरूर लाभ उठायें। जैसे कि त्योहारों के अवसर पर Price में discount रहता है।
3. Best Mobile Phone मॉडल ऐसे चुनें

मोबाइल फ़ोन का brand चुनने के बाद आपके सामने उस brand के अनेकों मोबाइल models में से किसी एक को चुनने के options होते हैं। जिनके चुनाव में आपको विशेष रूप से इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
-
Model जितना नया होगा उतना ही बेहतर होगा।
-
Model में नीचे बताये गयी सभी जरूरी features available होने चाहिए।
-
एक अच्छा मोबाइल फोन मॉडल android या ios के latest version के साथ आता है।
-
मोबाइल फोन मॉडल latest security technology वाला होना चाहिए।
Read Also👉 WhiteHat जूनियर कोडिंग क्या है?
4. Software का ध्यान रखें
Operating system की तरह ही मोबाइल फोन के apps ओर software का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
यदि आप computer ओर laptop आदि भी use करते हैं या जल्दी ही future में करना चाह रहे हैं। तो जरूर आपको कई बार अपने smartphone ओर computer/laptop को साथ मे जोड़कर कुछ काम करवाना पड़ सकता है।
इसमें इस बात का ध्यान रखें कि यदि आपके पास apple का laptop होगा तो बेहतर है कि iphone को ही chose करे। क्योंकि इस से आपको mobile ओर laptop दोनों में काम करते वक्त सुविधा होगी।
apple की apps को आप अपनी जरूरत के हिसाब से mobile ओर laptop/computer पर आसानी से चला सकते हो।
अगर आपके पास कोई अन्य brand का computer/laptop है तो फिर आप android का smartphone खरीदें। यह आपके काम के लिए बहुत सुविधा जनक होगा ओर आपको एक अच्छा मोबाइल फोन laptop/computer combination मिल जाएगा।
वेसे computer/laptops किसी भी brand के हो smartphone से जोड़े जाने पर खास दिक्कतें नही आती है।
पर अगर आप computer/laptop पर बहुत से काम करते हैं। तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने mobile phone की apps ओर software को ध्यान में रखें।
ताकि यदि आपको कभी अपने काम मोबाइल से करने पड़े तो आप कर सकें।
5. Mobile Phone Software Spacifications

आप Best Mobile Phone खरीदने से पहले ये sure करें कि आपकी फ़ोन की spacifications क्या क्या हों। ताकि मोबाइल खरीदने के बाद आपको वो सब features मिल जाएं जो आप चाहते थे।
सुरक्षा (Security)
Security के हिसाब से आजकल लगभग हर ब्रांड के smartphons में fingerprint, face unlock जैसे नए features आते हैं। फिर भी आपको फिंगरप्रिंट व फेस अनलॉक के अलावा यदि possible हो तो iris security lock को priority देनी चाहिए।
बैकअप (Cloud Storage Backup)
जबकि अपनी files के backups के लिए अलग अलग ब्रांड्स अपनी cloud service को free में available करवाते हैं। आपको cloud storage का चुनाव cloud storage limit के अनुसार करना चाहिए।
वॉइस असिस्टेंट (Voice Assistant)
Apple ओर android में Voice assistant के लिए अलग अलग apps है। यदि आपको कुछ mobiles में Alexa का inbuilt voice assistant मिलता है तो आपको इसे choose करना चाहिए।
इंटरनेट ब्रॉउसिंग सुविधा (Internet Browsing Services)
इंटरनेट browsing के लिए apple के स्मार्टफोन में default browser Safari एक बहुत अच्छा barowser माना जाता है।
अधिकांश android phone में google chrome browser तथा बाकी brands के खुद के browsers होते हैं।
पर आप browsing के लिए अन्य browsers भी playstore या itune से download कर सकते हैं।
एक browser जो adblock servises व popular brand द्वारा दिया गया हो सबसे best व secure होता है।
यह भी पढ़ें मोबाइल इंटरनेट क्या होता है
ऑफलाइन टूल्स (Offline tools)
एक Best Mobile Phone वे सारे tools provide करता है जो आज के time की सभी मुख्य जरूरतों को पूरा करते हो।
इनमे जरूरी हैं
-
Bar code scaner
-
File reader (pdf, ms documents आदि)
-
Compass
-
Calculator
-
Screen recorder
-
Voice recorder
-
FM
-
Maps
-
Writing tool
-
Antivirus tool
-
Mailing tool
-
File sharing tool
इन tools को check करें कि क्या ये phone के साथ inbuilt मिल रहे हैं या नही। आप जहाँ तक संभव हो कोशिश करें कि ये पहले से ही आपके smartphone में हों।
6. अपनी पसन्द के अनुसार apps की उपलब्धता देखें
आजकल मोबाइल पर available अलग अलग तरह के apps हैं। इन्हें user अपनी पसंद के अनुसार use करते हैं। आपको अपने smartphone में अपनी पसंद की apps की availablity और quality की जानकारी होनी बहुत जरूरी है।
Best Mobile Phone 4 तरह की important apps को आसानी से बिना किसी problem के avalable करवाने में सक्षम होता है। ये apps हैं:
- संचार (Comunication) सम्बंधित apps जैसे whats app, facebook, व video calling apps.
- मनोरंजन(Entertainment) सम्बंधित apps जैसे video players, audio players apps.
- शिक्षा(Education) सम्बंधित apps जैसे play books, dictionaries.
- ऑनलाइन भुगतान(Online Payment) व ऑनलाइन खरीदारी(Online shoping) सम्बंधित apps जैसे paytm, google pay, amazon, flipkart.
आपको अपनी पसंदीदा apps के अनुसार उस मोबाइल फोन को चुनना है जिसमे आपकी पसंद के apps अच्छे से चलते हों।
7. बजट के अनुसार data की सुरक्षा देखें
अगर आप अपने मोबाइल में बहुत कीमती data रखते हैं तो उसकी सुरक्षा के लिए आपके पास दो विकल्प हैं।
पहला यह कि आप कोई महंगा स्मार्टफोन खरीदें क्योंकि महंगे स्मार्टफोन में सुरक्षा व्यवस्था सस्ते फोन की तुलना में ज्यादा अच्छी होती है।
दूसरा यह कि आप सस्ते या mid range mobiles खरीदें जिनमे सुरक्षा व्यवस्था ठीक ठाक होती है। पर महंगे फोन की तुलना में थोड़ी कमजोर होती है।
8. Best Mobile Phone screen Size, Resolution ओर Quality चुने

Size
मोबाइल स्क्रीन(Display) का size अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें। मोबाइल स्क्रीन का औसत size आजकल के हिसाब से 6 इंच हो चुका है। पर इस साइज से कम और अधिक साइज के मोबाइल भी हर brand में available हैं।
मोबाइल फोन का size ऐसा होना चाहिए जिसमें आप आसानी से सभी features को enjoy कर सकें। साथ ही मोबाइल को पकड़ने उठाने या operate करने में कोई problem भी न आये।
Gaming ओर video watching के लिए बड़े size का फोन एक Best Mobile Phone साबित होता है।
Resolution
एक Best Mobile Phone स्क्रीन resolution आपको कई तरह की video व image files को बिना किसी परेशानी के दिखाने में मदद करता है। ये qHD, HD, FULL HD, QHD, ULTRA HD आदि fomats में available हैं।
आप एक अधिक Resolution वाला मोबाइल फोन चुनें।
Quality
कई प्रकार की Mobile screen display जैसे oled, lcd, amoled, में से visiblity ओर battery के हिसाब से Amoled display सबसे best option है। पर मोबाइल डिस्प्ले की quality स्क्रीन की pixel density पर भी depend करती है।
Pixel density PPI या DPI में दी हुई होती है। आप ज्यादा pixel density वाला मोबाइल चुनें।
9. Best Mobile Phone Storage Capacity ऐसे चुनें

Mobile phone में दो तरह के स्टोरेज होते हैं। Internal और external, इंटरनल में RAM ओर ROM storage आते हैं जबकि external में memory card।
RAM Memory: मोबाइल फोन की यह memory big size apps को बिना रुकावट के चलाने के लिए जरूरी होती है। साथ ही मोबाइल में बहुत सारी apps ओर background activities को बिना problems के operate करने में help करती है।
आजकल 6GB की ram mamory सामान्य रूप से सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होती है। फिर भी ज्यादा RAM memory वाला मोबाइल Best Mobile Phone माना जाता है।
ROMMemory: मोबाइल फोन में इस मेमोरी का use मोबाइल की सभी apps, image, video ओर बाकी सभी फाइलों को save रखने में होता है।
आम तौर पर 16GB से 552GB तक की ROM मेमोरी वाले मोबाइल फोन मिल जाते हैं।
64GB वाला फोन सामान्य जरुरतों को पूरा कर देता है।
साथ ही Memory card लगाकर मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। Best Mobile Phone दोनों memories के साथ साथ यह सुविधा भी देता है।
आप ऐसा मोबाइल चुनें जिसमे extra memory card लगाने की सुविधा हो।
10. Best Mobile Phone camera Quality जाँच

मोबाइल फोन में camera एक बहुत ही ज्यादा use किया जाने वाला feature है। Best Mobile Phone camera ज्यादा resolution की photos लेने में समर्थ होता है। साथ ही बहुत ही natural ओर realstic photos लेता है।
Mobile खरीदने से पहले आप अपने चुने हुए mobile model की camera quality के बारे में internet पर search करें। आपको कुछ तस्वीरें मिल जाएंगी जिन्हें देखकर आप कैमरा quality के बारे में जान सकते हो।
कैमरा high megapixel का होने के साथ साथ अच्छे lens वाला भी होना चाहिए। ये जानकारी आप internet से प्राप्त करें।
आजकल मोबाइल में multicamera use किये जाते हैं जो अलग अलग type से phots की quality को improve करते हैं।
Dual camera से लेकर penta camera तक के mobile बाजार में available हैं। आप अपने लिए ज्यादा camera वाला मोबाइल चुनें।
11. Best Mobile Phone Battery life की जाँच
मोबाइल फोन की battery भी सबसे ज्यादा important hardware है। battery अच्छी न होने से मोबाइल के अच्छे features भी किसी काम के नही रह जाते हैं।
पहले removable batteries use की जाती थी लेकिन आज के समय मे लगभग हर मोबाइल में non removable batteries का उपयोग होता है।
एक Best Mobile Phone heavy mobile user को भी एक दिन का battery backup दे देता है। कुछ फोन इस से ज्यादा battery backup भी देते हैं।
अगर आप normal use करते हैं तो यही mobile आपको दो दिन का बैटरी backup दे सकेगा।
Average battery capacity 4000mAh की होती है। जबकि 5000 से 6000mAh capacity वाले मोबाइल फोन ज्यादा gaming करने वाले ओर ज्यादा online या offline videos देखने वाले users के लिए perfect होते हैं।
जरूरी नहीं कि battery की capacity ज्यादा होने पर ही backup अच्छा होगा। इसके लिए मोबाइल के software ओर hardware की quality भी अच्छी होनी चाहिए।
इसलिए Best Mobile Phone खरीदने से पहले आप इंटरनेट पर उस मोबाइल के बैटरी test को search करें इस से आपको पता लग जायेगा कि उस मोबाइल की battery performace केसी है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें
सारांश (Conclusion)
इस तरह से आप ऊपर दिए गए suggetions के आधार पर जाँच कर ही अपने लिए एक Best Mobile Phone चुनकर खरीदें। एक Best Mobile Phone 2022 In Hindi आपकी जरूरतों और बजट के हिसाब से आपकी सभी जरुरतों को पूरा करने वाला होना चाहिए।
मोबाइल खरीदने से पहले आप मोबाइल के user reviews ओर youtube unboxing व testing videos जरूर देखें। इस से आपको मोबाइल की quality ओर performance का सही idea हो जाएगा।
ओर अंत में,
इस पोस्ट को पढ़कर अगर आप decide कर चुके हो या कर रहे हो कि आप कौन सा मोबाइल फोन खरीदोगे तो comment में जरूर बताएं।
धन्यवाद।