एक सफल Highrich बिजनेस प्लान कैसे बनाये

दोस्तों के साथ शेयर करें

हर व्यवसायी एक सफल बिजनेसमैन बनने का सपना देखकर ही कोई बिजनेस शुरू करता है। और उस को उस मुकाम तक ले जाने के लिए एक अच्छी प्लानिंग के साथ काम शुरू भी कर देता है। आज Highrich बिजनेस प्लान में हम उन तमाम बातों की जानकारी देंगे जिससे आप अच्छा बिजनेस प्लान कर सकोगे ओर साथ ही यह भी जान लोगे की बिजनेस प्लान कैसे बनाये

अच्छी शुरुआत के वाबजूद भी कुछ बातों को नजरअंदाज करने की वजह से या अनुभव की कमी होने के कारण अधिकांश छोटे बिजनेस व बड़े बिजनेस सफल नहीं हो पाते हैं। व ज्यादातर शुरुआती दौर में ही असफल होने लगते हैं।

आपका छोटा बिजनेस हो या बड़ा हो आपको इन 10 मुख्य कारणों को भली प्रकार समझ कर ही अपनी शुरुआत की बिजनेस प्लान करनी चाहिए।

1. धैर्य की अत्यधिक कमी होना Highrich बिजनेस प्लान

अक्सर धैर्य वाली बात बहुत मामूली लगती है। और हर व्यवसायी को लगता है ये आसान काम है और मुझमे पर्याप्त धर्य है।
पर सच्चाई ये है कि धर्य का होना या न होना बिजनेस प्लान शुरू हो जाने के बाद महसूस भी नहीं होता और बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा जाता है।

यह भी पढें अनहद नाद क्या है

बिजनेस शुरू करने के बाद जल्दी जल्दी मनचाहे परिणाम पाने की चाह को छोड़ देना अत्यंत जरूरी होता है। क्योंकि शुरुआत में आपको व्यवसाय के हर छोटे बड़े पहलू को समझने पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए।

और कार्यप्रणाली से सम्बंधित किसी कमी या समस्याओं को ढूंढने ओर दूर करना ही मुख्य कार्य होना चाहिए। अगर आप ऐसा बिजनेस शुरू करने के पश्चात, कर सकने के लिए पूरी तरह तैयार हो तो निश्चित है कि आप धैर्य रखकर अपने बिजनेस को सफल बनाने में सक्षम हैं।

2. हमेशा मुनाफा(Profit) बरकरार रखने की चाह

सफल बिजनेसमैन बनने की राह में एक बडी रुकावट यह भी है कि हम हमेशा मुनाफा चाहते हैं। मुनाफा या Profit चाहना अच्छी बात है और बहुत जरूरी भी है। पर इसके दो मुख्य प्रभाव Highrich बिजनेस प्लान पर बहुत बुरा असर डालते हैं।

  • मुनाफे में कमी आएगी सोचकर हम बिजनेस में वे निर्णय नहीं ले पाते है जिनसे वर्तमान में थोड़ा नुकसान हो सकता है। पर भविष्य में वे निर्णय बिजनेस में अधिक लाभ देने वाले हैं।
  • मुनाफे बने रहने की चाह के कारण छोटे छोटे नुकसान होने पर हम बुरी तरह से हतोत्साहित होकर गलत निर्णय लेने पर उतारू हो उठते हैं।

इसका अर्थ ये हुआ कि शुरुआती दिनों में फायदे ओर नुकसान(loss) दोनों स्थितियों को सीखने पर ध्यान देना जरूरी है बजाय कि इससे हतोत्साहित होने के।
साथ ही वर्तमान में कम मुनाफे से आने वाले समय का लाभ सोच कर काम करना सही है बजाय कि अधिक मुनाफे से भविष्य के नुकसान को नजरअंदाज करने के।

3. जोखिम लेने से घबराना बिजनेस प्लान हिंदी

शुरुआती समय में हमेशा यह जरूरी नहीं कि आपका Highrich बिजनेस प्लान आपकी प्लानिंग के हिसाब से ही चलता रहे। इस दौरान कई बार व्यवसाय की रूपरेखा( Business Structure) के हिसाब से पूर्व में तैयार किये हुए मॉडल से हटकर निर्णय लेंगे बहुत जरूरी हो जाते हैं।

ये निर्णय क्योंकि पूर्व निर्धारित नहीं होते हैं इसलिए इन्हें लेते वक्त जोखिम की आशंका रहती है।
पर यदि काम की उन्नति में समय के अनुसार कोई बहुत बड़ी गिरावट आने की सम्भावना ज्यादा हो तो जोखिम लेने से नहीं घबराना चाहिए।

वेसे भी यह काफी हद तक सच ही कहा गया है कि बिना कोई जोखिम लिए बिजनेस सफलता के शिखर को नहीं छूता है। किसी न किसी जोखिम को लेने वाली परिस्थतियाँ कम से कम एक बार जरूर बनती है।
जिनके दौरान जोखिम न ले पाना भी सफलता की राह में बाधा बनता ही है।

यह भी पढ़ें Transcription jobs टेस्ट पास कैसे करें

4. अतिरिक्त आर्थिक मदद ओर सहयोग की इच्छा

अक्सर अधिकांश छोटे बड़े व्यवसायी अपने Highrich बिजनेस प्लान की शुरुआत अकेले करते हैं। जो कि सही से बिजनेस को चलाने के लिए बिल्कुल ठीक होता है। जब तक बिजनेस पर्याप्त रूप से विस्तारित नहीं हो जाता है।

पर हम बहुत जल्दी ही ऐसी इच्छा करने लगते हैं कि:

हमें अगर ओर आर्थिक मदद मिल जाये तो हम अतिरिक्त पैसे लगाकर बिजनेस को अधिक रफ्तार दे सकते हैं।

कुछ लोग किसी प्रकार हमारी मदद करें तो हमें बहुत फायदा हो सकता है।

ऐसे में हम अपना आत्मविश्वास खोने के साथ साथ बिजनेस पर पूरा ध्यान दे ही नहीं पाते हैं। और ये बिजनेस की Growth में एक बहुत बड़ी रुकावट ला देता है जिससे पार पाना आसान नहीं होता है।

इसके अलावा यदि बिजनेस शुरुआत में ही हम अधिक पैंसे लगाकर ओर अधिक आदमियों (Man power) के साथ वांछित परिणाम प्राप्त नहीं करते हैं। तो इस संकट से उबारना आसान नहीं होता है।

5. जल्दी लक्ष्य पाने की चाह वाला Highrich बिजनेस प्लान

व्यवसाय को सफलता का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक यह भी है। हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत ही जल्दबाजी करते हैं। हम चाहते हैं कि हम बहूत जल्दी कुछ न कुछ करके अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएं। जबकि असल में ऐसा होने की संभावना सटीक नहीं होती है।

धीरे धीरे ही कोई भी व्यवसाय प्रगति करता है। तो तुरंत लक्ष्य हासिल कर लेने की इच्छा को मन मे बनाये रखना भी Highrich बिजनेस प्लान के सफल होने की राह में रोड़ा बन जाता है। एक सफल व्यवसायी को इस चाह से बचना अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें कोरा एप्प से पैसे कैसे कमाएं

6. निर्णय लेने की कम क्षमता वाला बिजनेस प्लान

बिजनेसमैन को चाहिए कि अलग अलग परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की अपनी क्षमता को जांच परख कर ही कोई छोटा या बड़ा व्यवसाय शुरू करे। शुरू होने के बाद अधिकांश Highrich बिजनेस प्लान निर्णय न ले पाने की योग्यता (Decision Making Ability) में कमी की भेंट चढ़ जाते हैं।

7. जल्दी हार मान लेने वाला बिजनेस प्लान

बिजनेस शुरू करने पर कभी कभी लंबे समय तक भी परिणाम हमारी इच्छाओं के अनुसार नहीं आते। तब तुरंत हार मानकर काम छोड़ देना या बदल देना एक अच्छा विकल्प नहीं होता है।

ऐसे में यही नुकसान होने की प्रबल संभावना न दिखाई पड़े तो। कुछ समय इंतजार कर अपना कार्य बेहतर बनाते रहने की आवश्यकता होती है। अक्सर ऐसा होता है कि आखिरी वक्त तक डटे न रहकर अधिकांश व्यवसायी सफलता मिलने से ठीक पहले ही हार मान लेते हैं

8. अन्य बिजनेस मैन व लोगों से तुलना का Highrich बिजनेस प्लान

अपने Highrich बिजनेस प्लान पर पयाप्त ध्यान न देकर लोग अपनी तुलना अन्य उच्च स्तरीय लोगों से हर वक्त करते रहते हैं। इसके अलावा जो ओर बिजनेसमैन जल्दी जल्दी कुछ सफलता हासिल कर रहे हैं। हम उनसे भी लगातार अपनी तुलना करते रहते हैं।

जिसमें हमारी इच्छा शक्ति, निर्णय शक्ति ओर मूल्यवान समय का अधिकतम हिस्सा बुरी तरह प्रभावित होते हैं। ये प्लान को बिगाड़ने का बहुत ही अहम कारण है।
एक सफल व्यवसायी होने की राह में कभी भी अपनी तुलना किसी अन्य व्यक्ति, स्थिति, आदि से नहीं करनी चाहिए।

9. पैंसे कमाना ही एकमात्र उद्देश्य का बिजनेस प्लान

ये एक बहुत ही विरोधाभासी बात लगती है कि बिजनेस शुरू करें और पैसा कमाने की न सोचें। पर यही सबसे मुख्य कारण होता है जिससे अधिकांश बिजनेस प्लान शुरू होते ही असफल होने लगते हैं। क्योंकि बिजनेस प्लान का मुख्य उद्देश्य यदि पैसा होगा तो वह शुरुआत या भविष्य में जरूर असफल होता है।

एक अच्छा बिजनेस लोगों को सही गुणवत्ता (Quality) के उत्पादों व वस्तुओं (Products) देने व लोगों के जीवन मे कुछ अच्छे मूल्य (Value) अदा करने की मूल भावना पर आधारित होना अत्यंत जरूरी है। न कि पैंसे कमाने की।

इस भावना और प्लानिंग पर शुरू किया हुआ Highrich बिजनेस प्लान न सिर्फ जल्दी व अच्छी उन्नति करता है। बल्कि अपने प्रतिस्पर्धी (Competitors) से भी आगे निकल जाता है।

10. सही बदलावों की कमी का बिजनेस प्लान

अन्य सभी बातों के ठीक होने पर भी इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कि क्या बिजनेस के आगे बढ़ने और विस्तारित होने के साथ साथ कोई उचित बदलाव भी किये जा रहे हैं या नहीं। समय बीतने के साथ साथ Highrich बिजनेस प्लान में कई सारे परिवर्तन आते हैं।

जिन परिवर्तनों के व्यवसायिक रूपरेखा (Business Structure) के अनुसार सही बदलाव समय समय पर करने अत्यंत आवश्यक हैं। क्यों कि समय बढ़ने के साथ साथ पुराने बदलाव व मानक उतने प्रभावशाली नहीं रहते है।

ओर अंत में निष्कर्ष

यदि आप ऊपर बतायी बातों को समझकर अपने किसी भी व्यवसाय को शुरू करते हैं। तब आपके किसी भी गम्भीर समस्या से झूझने की संभावना खत्म हो जाती।

क्योंकि अब आप हर वो कारण जानते हैं जिससे Highrich बिजनेस प्लान असफल होने लगते हैं। दृढ़ निश्चय ओर एक अच्छी प्लानिंग के साथ बिजनेस शुरू करें। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं आप जल्दी सफलता का शिखर छुएं।


दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment